Ayodhya News: अयोध्या में राम विवाह की तैयरियां पूरी, आज धूमधाम से निकलेगी राम बारात
अयोध्या में भगवान राम की बारात की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. आज धूमधाम से अयोध्या में प्रभु श्री राम की बारात निकाली जाएगी.
भगवान राम की नगरी अयोध्या जहां ना जाने कितने साधु-संतों ने अब तक प्रभु राम की तपस्या और भजन पूजन में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया और आज भी कितनी ही साधु संतों का जीवन अपने तारणहार की आराधना में बीत रहा है जरा सोचिए इसी अयोध्या से प्रभु श्री राम की बारात जब निकली होगी तो क्या दृश्य रहा होगा. बारात जो केवल मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की ही नहीं बल्कि उनके तीन भाई परम प्रिय लक्ष्मण भरत और शत्रुघ्न भी दूल्हा बने रथ पर सवार थे यानि परम प्रतापी दशरथ के चारों पुत्र दूल्हा बने हुए थे और उनकी भव्य बारात ली राजा दशरथ जनकपुरी की ओर रवाना हो रहे थे.
राम बारात को लेकर तैयारियां पूरी
आज भी अयोध्या में अगहन शुल्क पक्ष की पंचमी को उसी धूम-धड़ाके के साथ राम बारात निकलती है जिस में बैंड बाजे हाथी घोड़े, ढोल नगाड़े, और तरह-तरह के वाद्य यंत्र बजते हैं इस सबके बीच रथों पर सवार भगवान के स्वरुपो पर पुष्प की वर्षा की जाती है और अयोध्या की जनता के साथ श्रद्धालुओं उनकी आरती उतारते हैं. इस दौरान विभिन्न प्रांतों से आए बराती झूम कर नाचते हैं और अपने इष्ट के विवाह समारोह में सम्मिलित होकर खुद को धन्य है महसूस करते हैं.
अयोध्या में राम विवाह की तैयारियां पूरी हो चुकी है जगह जगह भगवान राम के प्रवचन हो रहे हैं मंदिरों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. साधु संतों के साथ श्रद्धालु खुशियां मना रहे हैं तालियां बजा रहे हैं और नाच गा रहे है शादी के लिए मंडप भी सज गया है यानि बस प्रभु की बारात निकलनी शेष है तो आप भी राम बारात में शामिल होइए और खुशियां मनाइए.
आज निकलेगी भगवान राम की बारात
राम भूषण दास कृपालु ( पीठाधीश्वर मंगल पीठ ) ने बताया कि जो पारंपरिक तरीके से भगवान का विवाह हुआ था उसी के आज हम सभी लोग समस्त देशवासी इतने प्रसन्नता के साथ इतनी उल्लास के साथ हम लोग 3 वर्षों से यह कार्यक्रम इतने ढंग से नहीं कर पा रहे थे परंतु इस बार भगवान की असीम कृपा है और रामराज बैठे त्रिलोका राम जी जहां के मालिक हो और तीनों त्रिलोक के राजा हो उनके विवाह के बारे में पूछना ही क्या है जब एक संसारी अपनी विवाह में कोई कसर नहीं छोड़ता जो उसमें कोई कमी हो सके भगवान राम की बारात चक्रवर्ती महाराज दशरथ जी के राजमहल से निकल रही है तो उसमें कोई कसर होने की संदेह ही नहीं है दिव्यतम से दिव्यतम मनाया जाएगा कल 5:00 बजे शोभायात्रा निकलेगी जिसमें बरात मैं कई तरह के बाज आएं हैं चित्रकूट से आ रहे हैं हरिद्वार से आ रहे हैं प्रयागराज से आ रहे हैं अयोध्या के कई बाजा हैं हाथी ना घोड़ा है पूरी रथ के साथ बारात निकलेगी हजारों की संख्या में लोग रहेंगे आज पांच बजे यहां से बरात निकलेगी.
यह भी पढ़ें: