Ayodhya News: रक्षाबंधन का त्यौहार भाई और बहन के रिश्ते के लिए सबसे खास है. रक्षाबंधन को अगर हम संधि विच्छेद करके परिभाषित करें तो रक्षा का मतलब होता है सुरक्षा और बंधन का मतलब होता है बाध्य इसीलिए रक्षाबंधन के दिन बहने भाइयों को तिलक कर भगवान से उनकी समृद्धि के लिए प्रार्थना करती है. तो भाई कलाई पर राखी बंधवा कर बहन की सुरक्षा का वचन देता है. इसीलिए अयोध्या के श्रवण कुंज में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर सांकेतिक रूप से राखी बांधी गई.


अयोध्या की बहनों की तरफ से राखी बांधी गई
मंत्रोचार और साधु संतों की मौजूदगी में श्रवण कुंज की महिला महंत रामेश्वरी शरण ने अयोध्या की बहनों की तरफ से राखी बांधी हालांकि राखी समय से मिल जाए इसलिए उन्हें राखी पहले ही भेज दी गई है. लेकिन उनकी तस्वीर के हाथ में राखी वर्चुअल तरीके से भी बांधी गई. राखी बांधने वाली महिला महंत रामेश्वरी शरण की माने तो वह योगी और मोदी को दिल से भाई मानती हैं इसलिए उन्होंने उन को राखी बांधी और भेजी है. इसका कारण यह है कि योगी और मोदी के कार्यकाल में महिलाएं अपने आप को अधिक सुरक्षित महसूस करती है.


वही अयोध्या के संतो महंतों की माने तो यह बड़ा अच्छा कदम है इसके जरिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को राखी बांधकर और भेज कर बताया है कि हमें आप पर विश्वास है हम संरक्षक के रूप में आपको जानते हैं. भाई के रूप में आप को मानते हैं और आप की कलाई पर राखी बांधते हैं. क्योंकि जिस देश में जिस समाज में माता का अपमान होता हो बहन का अपमान होता हो तो वह देश या समाज कभी विकसित नहीं हो सकता.


इस फैसले का सबने किया स्वागत
महंत रामेश्वरी शरण ने बताया कि रक्षा बंधन के दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती है. मैं भी मन से मोदी जी और योगी जी को भाई मानती हूं इसलिए रक्षाबंधन के दिन मैंने उन्हें राखी भेजी भी है और बांधा भी है और आज का जो कार्यक्रम था खासकर यही था कि यहां की जो भी महिलाएं हैं वह पीएम मोदी और सीएम योगी के संरक्षण में सुरक्षित रहे .


श्री महंत निर्वाणी अनी अखाड़ा के धर्मदास का कहना है कि पूरी पृथ्वी के अंडज, पिण्डज, स्वतलज जितने भी प्राणी है. पृथ्वी पर सब माता की दृष्टि ब्रह्मा जी की सृष है और जिस घर में जिस देश में जिस समाज में माता का अपमान होता हो बहन का अपमान होता हो तो वह देश या समाज कभी विकसित नहीं हो सकता और ना कोई धर्म हो सकता है


तपस्वी छावनी जगतगुरु परमहंस आचार्य  ने कहा कि अयोध्या की बहनें योगी जी और मोदी जी को राखी भेजना चाहती हैं तो मैंने कहा कि बिल्कुल बहुत अच्छी बात है. स्वागत है ऐसा तो होना चाहिए और वास्तव में योगी जी और मोदी जी के आने के बाद देश में माताओं बहनों और बेटियों का सम्मान बढ़ा है. पहले महिलाएं भयभीत रहा करती थी आज बड़े से बड़ा व्यक्ति भी महिलाओं का अपमान करने में डरता है क्योंकि जानता है कि भारतीय जनता पार्टी में अपना पराया नहीं देखा जाता और खास तौर पर अगर कोई अपमान किया तो उसको बख्शा नहीं जाएगा.


ये भी पढ़ें:-


Abbas Ansari News: अब्बास अंसारी को अब 25 अगस्त तक कोर्ट में पेश करने का आदेश, भगोड़ा घोषित करने की अर्जी खारिज



UP Politics: BJP का ओबीसी कार्ड खोलेगा जीत की राह, संगठन-सरकार में फेरबदल से पार्टी ने दिए संकेत, समझें- पूरा गणित