Ayodhya News: भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक का 26 मई रविवार से शुरू होने वाला है. प्रथम दिवस की बैठक कल शाम को समाप्त होगी. राम मंदिर निर्माण की प्रगति और पिछले हुए कार्यों की समीक्षा के लिए भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा अयोध्या पहुंच चुके हैं. उन्होंने कल देर शाम ही रामलला का दर्शन भी किया. आज दो पालियों में बैठक होगी राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों के साथ और इसके अलावा कार्रदायी संस्था के इंजीनियरों के साथ ये बैठक चलेगी.
अयोध्या पहुंचे भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि राम जन्मभूमि परिसर में सप्तर्षियों का मंदिर सितंबर माह तक तैयार हो जाएगा. राम मंदिर में बनने वाले राम दरबार की मूर्ति के स्वरूप को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है. आर्ट पर राम दरबार के स्केच को फाइनल किए जाने के बाद मूर्ति का निर्माण होगा. इसके साथ थी नृपेन्द्र मिश्रा ने कहा कि किस पत्थर से राम दरबार की प्रतिमा बनेगी इस पर भी अब मंथन चल रहा है. लोअर प्लिंथ पर बनने वाले मूर्ति का स्केच चित्रकार वासुदेव कामत तैयार कर रहे हैं.
जल्द शुरू होगा रामकथा म्यूजियम का निर्माण
वहीं भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष ने बताया कि राम कथा म्यूजियम का कॉन्सेप्ट जल्द ही क्लियर हो जाएगा. राम कथा म्यूजियम में क्या होगा कितनी टेक्नोलॉजी होगी इस पर अभी बातचीत चल रही है. राम कथा म्यूजियम में प्रभु राम के अद्भुत स्वरूप का दर्शन होगा. राम कैसे पुरुषोत्तम हुए इसको भी चित्रांकन के जरिए भक्तों को समझाने का प्रयास किया जाएगा. नृपेन्द्र मिश्रा ने कहा कि राम कथा म्यूजियम में स्क्रिप्ट लिखी जाएगी और उसी के तर्ज पर म्यूजियम का निर्माण होगा. इधर, राम मंदिर बनने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रही है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: सपा प्रत्याशी की मांग, जजों के सामने हो काउंटिंग, कहा- 'ज्यादातर चुनावों में होता है'