Ayodhya News Today: गणतंत्र दिवस पर श्रद्धालुओं का अयोध्या में ऐसा जनसैलाब उमड़ा कि सभी अचंभित रह गए. इसके बाद रामलला दर्शन के पुराने रिकॉर्ड टूट गए. लाखों की संख्या में लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, पिछले 30 घंटे में लगभग 25 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन को पहुंच चुके हैं.
इसमें बड़ी संख्या में अभी भी श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है. श्रद्धालु रामलला और हनुमानगढ़ी मंदिर की तरफ ही रुख कर रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि आने वाली अमावस्या, बसंत पंचमी पर्व तक अयोध्या श्रद्धालुओं से खचाखच भरी रहेगी.
सीएम ने दिए निर्देश
प्रयागराज के महाकुंभ को देखते हुए यूपी सरकार ने अयोध्या में पहले से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई थी. इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया था की अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की तकलीफ नहीं चाहिए.
मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करते हुए जिला प्रशासन लगातर नजर बनाए हुए है. भीड़ प्रबंधन को लेकर मण्डलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार और जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, मैहर लगातर मेला क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. राम मंदिर में बैठक कर भीड़ के प्रबंधन का भी इंतजाम कर रहे हैं.
भीड़ के लिए नई रेल लेन तैयार
राम मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए ट्रस्ट ने अंगद टीला से श्रद्धालुओं के निकास की व्यवस्था की थी, लेकिन अप्रत्याशित भीड़ को देखकर तीन नंबर गेट से भी निकासी का रास्ता खोल दिया गया है. हनुमानगढ़ी पर डेढ़ किमी लगी लंबी लाइन को देखते हुए नई लेन तैयार की गई है.
भीड़ प्रबंधन को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से की गई तैयारी का जमीनी स्तर पर प्रभाव दिखाई पड़ रहा है. बड़े वाहनों को मौनी अमावस्या को देखते हुए डायवर्जन किया जाना है. हालांकि अभी से अयोध्या में वाहनों का प्रवेश बंद करा दिया गया है.
स्वागत के विशेष सजावट
आश्रय स्थलों पर 20 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है. नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चौक-चौराहों पर श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए विशेष सजावट कराई गई है.
भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. महिला पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है. सादी वर्दी में तैनात पुलिसकर्मी संदिग्धों पर नजर रखे हुए है. ट्रैफिक कर्मी यातायात को नियंत्रित करने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हैं.
ये भी पढ़ें: धर्म संसद में उठी मांग को सरकार ने माना तो कैसा होगा Sanatan Board का स्वरूप! कौन होंगे सदस्य? यहां देखें पूरी लिस्ट