Ayodhya News: भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने राम मंदिर निर्माण में दो दिन की बैठक की प्रगति पर जानकारी साझा की. भवन निर्माण समिति की तीन दिवसीय बैठक 27 जुलाई से शुरू हुई थी, जो आज 30 जुलाई तक जारी है. 3 दिनों की बैठक में मंदिर निर्माण समेत मंदिर निर्माण में श्रमिकों की आपूर्ति को लेकर के भी चर्चा हुई है. कार्यदायी संस्था के द्वारा मजदूरों की आपूर्ति पूरी नहीं किए जाने के कारण अब सब वेंडर के जरिए मजदूरों की संख्या बढ़ाई जाने को लेकर बैठक में स्वीकृति मिली है.


भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि राम जन्मभूमि परिसर में ऑडिटोरियम ट्रस्ट कार्यालय और साधु संतों के लिए विश्रामगृह के निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है. उत्तर प्रदेश राज्य के निर्माण निगम ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया. राम मंदिर परिसर में निर्माण निगम को भूमि भी उपलब्ध करा दी गई जिसमें कार्यालय का निर्माण पूर्ण हो चुका है. कल की बैठक नवनिर्मित कार्यालय में हुई थी. ऑडिटोरियम के निर्माण का कार्य सितंबर तक पूरा हो जाएगा. ऑडिटोरियम में संत विश्राम ग्रह और ऑडिटोरियम के लिए भूमि पूजन करने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय से कल निवेदन किया गया है प्रयास है कि जून 2025 तक अधिकांश निर्माण कार्य पूर्ण हो जाए.


नृपेन्द्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि राम मंदिर परिसर में जो भी छोटे-बड़े काम पूरे होते जा रहे हैं. अब उनको ट्रस्ट को हस्तांतरण करने का भी सिलसिला शुरू हो गया है जिसमें सुग्रीव किला से मंदिर तक की सड़क पर कैनोपी 4 द्वार और स्तंभ इसका निर्माण पूरा हो चुका है. इसको अगस्त के प्रथम माह में राम मंदिर ट्रस्ट को स्थानांतरित कर दिया जाएगा. साथ ही भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष ने बताया कि यात्री सुविधा केंद्र इलेक्ट्रॉनिक सब स्टेशन सीवेज प्लांट भी पूर्ण हो गया है. इसे भी अगस्त सितंबर तक के अंदर राम मंदिर ट्रस्ट को ट्रांसफर किया जाएगा.


कुबेर टीला पर रोज होगी 1000 श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था
यात्री सुविधा केंद्र में लिफ्ट लगाया जा रहा है यह लिफ्ट तीन तरीके की होगी जिसमें सर्विस लिफ्ट इमरजेंसी लिफ्ट और दिव्यांग लिफ्ट लगाई जाएगी गंभीर रूप से बीमार आकस्मिक चिकित्सा की जरूरत होने पर दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए लिफ्ट लगाई जाएगी. लिफ्ट यात्री सुविधा केंद्र पर लगाई जा रही है भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने कहा कि कुबेर टीला पर 1000 श्रद्धालुओं के प्रतिदिन दर्शन की व्यवस्था की जा रही है पास के जरिए दर्शन की व्यवस्था होगी सप्त मंदिर कुबेर टीला और भगवान के मंदिर में दिसंबर में एक साथ श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी.


ये भी पढ़ें: Agra Crime: व्यापारी से लूट का एक और आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, नकदी, बाइक सहित अवैध हथियार बरामद