Ayodhya News: 'दाल-सब्जी नहीं थी इसलिए दिया चावल और नमक,' वीडियो वायरल होने पर अयोध्या के स्कूल के रसोइया का बयान
Ayodhya Primary School: अयोध्या के प्राथमिक विद्यालय में नमक और चावल खाते हुए बच्चों का वीडियो वायरल हो रहा है. इसके बाद अयोध्या डीएम ने प्राथमिक विद्यालय की प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है.
Ayodhya News: अयोध्या (Ayodhya) के प्राथमिक विद्यालय में नमक और चावल खाते हुए बच्चों का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही अयोध्या जिलाधिकरी ने प्राथमिक विद्यालय की प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है. सस्पेंड होते ही बेसिक शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है. अयोध्या के एक परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील के तहत बच्चों को दोपहर के खाने में सादा चावल और नमक दिया गया. चौरे बाजार क्षेत्र के डिहवा पाण्डेय का पुरवा के इस प्राथमिक विद्यालय का जो वीडियो वायरल हुआ उसमें स्कूल के बच्चे चावल और नमक खाते दिखाई दे रहे हैं. इस पूरे मामले के सामने आते ही अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार ने विद्यालय की प्रिंसिपल अनीता यादव को सस्पेंड करने के निर्देश दिए और स्थानीय ग्राम प्रधान अनिल सिंह के खिलाफ जांच शुरू करा दी है.
क्या है पूरा मामला?
प्राथमिक विद्यालय में बच्चों ने नमक चावल मिलने की बात बताई और जब खाना बनाने वाली रसोइया से पूछा गया तो उसने साफ साफ कहा कि चावल और आटे के सिवा विद्यालय में कुछ था ही नहीं इसलिए खाने में चावल और नमक खाने के लिए बच्चो को दिया गया था. वहीं विद्यालय की अध्यापिका गायत्री कहती है कि जब विद्यालय में कुछ था ही नही तो हमने खाना बनाने से मना किया था लेकिन रसोइया ने मेरी बात नहीं मानी जबकि विद्यालय की प्रिंसिपल एकता यादव कहती है वह तो उस दिन ट्रेनिंग पर थी. उन्हे कोई बताता तो वह खाने के लिए दाल और सब्जी बाहर से मंगा देती.
रसोइया सावित्री ने बताया कि किचन में कुछ भी नहीं था, केवल नमक और चावल ही थे. जिसके बाद मैंने चावल ही पका दिए. अध्यापिका गायत्री का कहना है कि मेरा काम बच्चों को पढ़ाना है, हम आते हैं और बच्चों को पढ़ाते हैं. पढ़ाई में आप नहीं कुछ कह सकते मैंने खाना नहीं बनवाया था. मैंने कहा था जब कुछ नहीं था तब मैंने कहा था कि खाना नहीं बनेगा लेकिन वह रसोइया ने खुद अपनी मर्जी से यह बनवा लिया.
बेसिक शिक्षा विभाग ने जांच शुरू की
प्रधानाध्यापिका एकता यादव ने बताया कि मैं उस वक्त निपुण भारत के प्रशिक्षण में शामिल थी. मुझे नहीं पता कि यहां क्या हुआ. मुझे कुछ बताया नहीं गया कि सामान खत्म हो रहा है. अगर मुझे पता होता तो में खुद बाहर से दाल-चावल मंगा लेती. वहीं स्कूली छात्रा प्रिया इंग्लिश में एप्लिकेशन सुनाते हुए और बड़ी होकर डॉक्टर बनने की बात कह रही है. उसने कहा कि मैं डाक्टर बनने के बाद कभी किसी को नमक चावल देने की बात नहीं करूंगी. वहीं छात्र आकाश मिश्रा 29 का पहाड़ा सुनाता है और कहता है कि मैं बड़ा होकर पुलिस बनूंगा.
इस मामले की जानकारी जब अयोध्या के जिलाधिकारी नितीश कुमार को हुई तो उन्होंने तुरंत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एकता यादव को सस्पेंड करने के निर्देश दिए और संबंधित ग्राम प्रधान के खिलाफ भी जांच शुरू करने को कहा. इसी के साथ बेसिक शिक्षा विभाग को विद्यालयों के औचक निरीक्षण करने और कमियों को दूर करने को कहा गया है. इसी के बाद सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी संबंधित प्राथमिक विद्यालय जाकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:-