Ayodhya News: अयोध्या (Ayodhya) में सरयू के बढ़ते जलस्तर ने सोहावल तहसील क्षेत्र के ढेमवा पुल से होकर नवाबगंज और गोंडा जाने वाली सड़क को अपनी चपेट में ले लिया है जिसको देखते हुए ढेमवा पुल की रौंनाही पुलिस ने सभी बड़े वाहनों का आवागमन रोक दिया है. सड़क को बचाने के लिए जेसीबी और मजदूरों द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-27 से अयोध्या के सोहावल चौराहे से नवाबगंज गोंडा को जाने वाला मार्ग ढेमवा पुल के अंतिम छोर पर कटान की जद में आ गया है.  


बड़े वाहनों का आवागमन रोका गया
गोंडा की सीमा ढेमवा पुल के दूसरे छोर पर सरयू की बाढ़ से सड़क कटने की सूचना पर बड़े वाहनों का आवागमन फिलहाल अभी रोक दिया गया है. बता दें कि हर साल बाढ़ के चलते कटान की समस्या आती है और किसानों की खड़ी फसल डूब जाती है इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है. स्थानीय निवासी शंभू नाथ सिंह ने बताया कि इससे हम लोगों को बहुत दिक्कत आ रही है. फैजाबाद और लखनऊ जाने वाला मार्ग 80% डैमेज हो चुका है. यह रास्ता बिल्कुल कटने वाला है, प्रशासन की तरफ से अभी कोई व्यवस्था नहीं है. साथ ही पुलिसवालों ने बैरियर लगा दिया है कि बड़े वाहन इधर से ना जाए. 


यह भी पढ़ें:- UP Monsoon Session: आज यूपी विधानसभा में महिलाओं के लिए खास दिन, जानिए- किस पार्टी की कितनी हैं विधायक, क्या हैं बड़े मुद्दे


प्रशासन से की ये मांग 
स्थानीय निवासी शंभू नाथ सिंह ने आगे बताया कि हम लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि दो से तीन पुलिया का निर्माण कराया जाए. ताकि जो दिक्कत हर साल बनी रहती है यह बार-बार ना बने. पानी निकलने का साधन बनाया जा सके. पिछले दो-तीन सालों से यह समस्या बनी हुई है. अगर व्यवस्था नहीं होती तो ऐसी समस्या हर साल आएगी. वहीं स्थानीय निवासी ओम प्रकाश ने बताया कि इधर से लखनऊ फैजाबाद जाने के लिए रास्ता आसान रहता है. पानी की जद में आने से सारी फसलें नष्ट हो गई हैं. बहुत बड़ी खेती है लेकिन सब डूब गई है. 


यह भी पढ़ें:- UP Politics: सीएम योगी से चर्चा... अखिलेश के खिलाफ मोर्चा! अब डिप्टी सीएम ने माना मित्र, क्या BJP के साथ जाएंगे ओपी राजभर?