(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ayodhya News: स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के बाद भड़के मुख्य पुजारी, कहा- 'जो सिर काटकर लाएगा, उसे 500 दूंगा'
Ramcharitmanas Controversy: मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य की मानसिकता जल्लाद पिशाच की है. इसी से प्रेरित होकर रामचरितमानस के लिए इन्होने ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया.
Ayodhya News: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या पर पलटवार करते हुए कहा कि साधु संत भगवान के भक्त हैं, ये किसी के कहने से जल्लाद और आतंकवादी नहीं हो जाएंगे. स्वामी प्रसाद मौर्या की खुद की मानसिकता जल्लाद पिशाच की है. इसी से प्रेरित होकर रामचरितमानस के लिए इन्होने ऐसे-ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया. वे पागल हो गए हैं और पागलों का स्थान जेल या फिर पागलखाने में होता है. उनको पागलखाने भेज दिया जाए ये वहीं ठीक हो पाएंगे.
मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने आगे कहा कि अखिलेश यादव स्वयं उनको बढ़ावा दे रहे हैं, उनको अगर पार्टी से बाहर निकाल कर नहीं फेका, तो सपा का स्तर आने वाले समय में ख़त्म हो जाएगा. इसके अलावा संत जगतगुरु परमंहस ने कहा कि जो स्वामी प्रसाद मौर्या का सfर काटकर लाएगा उसे 500 दूंगा, जो जीभ काटेगा उसे 300 दूंगा. साथ ही नाक-कान काटने वालों को 200 दूंगा, क्योंकि यही इसकी औकात है.
कांग्रेस पार्टी पर जमकर साधा निशाना
राशिद अल्वी और दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि सेना के प्रति संशय करना नीच विचारधाराएं हैं, हमारी सेना का मनोबल बढ़ाना चाहिए. सेना देश की होती है. सर्जिकल स्ट्राइक को पाक ने खुद स्वीकार किया है, सरकार से सबूत मांगना गलत है. दिग्विजय सिंह और राशिद अल्वी को पता ही नहीं है कि सेना क्या है. केवल पार्टी के विरोध में ऐसी बातें बोले जा रहे हैं. इन लोगों की जितनी निंदा की जाए, कम है.
इसके अलावा संत अनूप चौधरी ने कहा कि यह लोग ऐसे बयान देकर कांग्रेस पार्टी को पूर्णत: धरती में छुपा देना चाहते हैं. इन लोगों को दर्द है कि अमित शाह ने पब्लिक कार्यक्रम में अयोध्या की तारीख को बताया, तब से इन लोगों के मन में कुंठा है जिसे बयां नहीं कर पा रहे. इसलिए कभी सेना, साधु-संतों पर कमेंट्स करते रहते हैं. भगवान से प्रार्थना करता हूं कि ऐसे नेताओं का देश से ही नहीं, दुनियाभर से नामों-निशां मिट जाए.
यह भी पढ़ें:-