Mid Day Meal Viral Video. अयोध्या में मिड डे मील में बच्चों को चावल और नमक दिए जाने का मामला सामने आया है. जनपद के एक परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील के तहत भोजन में बच्चों को सादा चावल और नमक दिए जाने का वीडियो वायरल हुआ है. सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो अयोध्या जनपद के चौरेबाजार क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय डीहवा पांडे का पुरवा बैंती का है. 


वायरल वीडियो में बीते मंगलवार को मध्यान भोजन में बच्चों को सादा चावल और नमक खाते दिखाया गया है. यह मामला जब अयोध्या डीएम नितीश कुमार के संज्ञान में आया तो उन्होंने उक्त विद्यालय की प्रिंसिपल को सस्पेंड करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही ग्राम प्रधान को भी नोटिस जारी करने के आदेश दे दिए है.
 
बताया जा रहा है कि गांव के पास विद्यालय होने के कारण कई बच्चे भोजन लेकर घर चले जाते हैं और फिर बाद में वापस आते हैं. इनमें से कुछ बच्चों ने घर पर अपने अभिभावकों से विद्यालय में नमक चावल मिलने की बात कही. जिसके बाद कई बच्चों के अभिभावक भी विद्यालय पहुंच गए तथा नाराजगी जताई. वायरल वीडियो में कुछ महिला पुरुष भी दिखाई दे रहे है. 


Badaun: नाबालिग बेटे को चला अफेयर का पता तो मां ने करवा दी हत्या, एक महीने बाद प्रेमी सहित गिरफ्तार


समय-समय पर औचक निरीक्षण के निर्देश


वही इस मामले में अब जिलाधिकारी अयोध्या नीतीश कुमार ने संबंधित परिषदीय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एकता यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने, इस पूरे मामले की जांच करने और समय-समय पर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं.


ग्राम प्रधान पर भी होगी कार्रवाई


अयोध्या के डीएम नितीश कुमार ने कहा कि ये मामला मेरे संज्ञान में आया है. जिसके बाद तत्काल हमने बीएसए को जांच के आदेश दिए है. प्रथम दृष्टया जो मुझे वीडियो देखकर लगा उसके अनुसार मैंने तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया है. प्रधानाध्यापिका निलंबित होंगी और प्रधान के खिलाफ नोटिस जाएगी. उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें


Kushinagar News: कोरोना काल के बाद पहली बार 111 वियतनामी सैलानियों का दल पहुंचा कुशीनगर, बाजार में फिर बढ़ी रौनक