Ayodhya News: अयोध्या (Ayodhya) तपस्वी छावनी के संत परमहंस ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए एक बार फिर बड़ा एलान कर दिया है. इस बार उन्होंने 7 नवंबर 2022 को दिल्ली संसद भवन को घेरने की चेतावनी दी है. यही नहीं उन्होंने इसके लिए हिंदूवादी संगठनों से भी अपील की है कि वह उनके साथ संसद भवन के घेराव में शामिल हो. इसके पहले भी संत परमहंस हथियारों के दम पर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कराने की बात कह चुके है.


क्या है पूरा मामला?
इससे पहले भी संत परमहंस हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए आमरण अनशन कर चुके हैं. अयोध्या में ही उन्होंने इसके पहले हिंदू राष्ट्र घोषित न करने पर जल समाधि लेने का एलान भी किया था लेकिन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के दखल के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा था जिसमे लिखा गया था कि 7 नवंबर 2023 तक भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं किया गया तो वह फिर से आमरण अनशन करेंगे. अब एक बार फिर उन्होंने 7 नवंबर 2022 को दिल्ली संसद भवन को घेरने की चेतावनी दी है. यही नहीं उन्होंने इसके लिए हिंदू भाई बहनों और हिंदूवादी संगठनों से अपील भी की है कि वह उनके साथ संसद घेराव में शामिल हो.


'7 नवंबर को करूंगा संसद का घेराव'
तपस्वी छावनी के संत परमहंस ने कहा कि 7 नवंबर 2022 को मैं  दिल्ली संसद भवन का घेराव करने पहुंच रहा हूं और मैं अपील करता हूं कि जितने भी सनातन धर्म को मानने वाले हिंदू भाई बहन हैं और हिंदूवादी संगठन हैं सब लोग पहुंचे क्योंकि यदि भारत हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं हुआ तो हिंदुओं का अस्तित्व मिट जाएगा. भारत का जो बंटवारा हुआ है वो धर्म के आधार पर हुआ है.  


बता दें कि इससे पहले भी संत परमहंस ने कहा था कि अगर 7 नवंबर 2023 के पहले भारत हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं होता तो मैं तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य अन्य जल का परित्याग करके भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कराने के लिए आमरण अनशन करूंगा और हमारे साथ सभी अखाड़े रहेंगे, सभी संत महंत रहेंगे और सभी हिंदूवादी संगठन रहेंगे और 100 करोड़ हिंदू रहेंगे. 


यह भी पढ़ें:-


UP News: केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर ने अखिलेश यादव को बताया 'धोखेबाज', बोले- मुलायम सिंह से किया धोखा