Ayodhya Saryu River: अयोध्या की मोक्षदायिनी सरयू नदी ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है. ये खतरे के निशान से 36 सेंटीमीटर ऊपर बह रही हैं. मैदानी भागों और पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश की वजह से सरयू की जलधारा लगातार घटती और बढ़ती दिखाई दे रही हैं.


श्रद्धालुओं को स्नान से रोका गया 


सरयू खतरे का निशान 92.730 है लेकिन अभी खतरे के निशान से ऊपर 93.090 पर बह रही है. जिसका मतलब है कि ये 36 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर हैं. खतरे की आशंका को देखते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को खाली करा लिया गया है. सरयू के घाटों पर श्रद्धालुओं को स्नान करने से भी रोका जा रहा है. श्रद्धालुओं से यह भी आग्रह किया जा रहा की अगर सरयू में स्नान कर रहे हैं तो वह सीढ़ियों पर बैठकर ही स्नान करें. 


Rampur News: नगरपालिका के दो कर्मचारी सरकारी दस्तावेज जलाने के आरोप में गिरफ्तार


पुलिस अलर्ट


खतरे की आशंका को देखते हुए सरयू के घाटों पर जल पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है और जल पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है.


अचानक बढ़ा पानी


वहीं केंद्रीय जल आयोग के जेई अमन चौधरी ने कहा कि अभी एक हफ्ता पहले पहाड़ी क्षेत्रों में काफी बारिश हुई है, जिसकी वजह से पानी की काफी वृद्धि हुई थी. भारी बारिश की वजह से बैराज का पानी काफी बढ़ गया. जिसके बाद एकाएक पानी वहां से छोड़ा गया. जिसकी वजह से अचानक ही पानी में वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि अभी बारिश थोड़ी कम हो रही है. सरयू नदी खतरे के निशान से 36 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. अभी मौसम पूरी तरह से खुला नहीं है. अगर फिर से बारिश तेजी के साथ होती है तो इसके और बढ़ने के आसार हो जाएंगे.


ये भी पढ़ें


यूपी के आजमगढ़ में बैखौफ बदमाशों का आतंक, एक शख्स की गोली मारकर हत्या | UP Crime News