Ayodhya News: पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश की वजह से सरयू नदी रौद्र रूप धारण कर चुकी है. अयोध्या में सरयू डेंजर लेवल के नीचे है लेकिन वार्निंग लेवल से ऊपर है. अयोध्या में सरयू नदी का जलस्तर लगातार घट और बढ़ रहा है. मौजूदा समय में सरयू 92.110 है जबकि 92.730 डेंजर लेवल है. ऐसे में सरयू डेंजर लेवल से तो नीचे आ गई है. लेकिन वार्निंग लेवल से लगातार ऊपर बह रही हैं.
सरयू का जलस्तर खतरे के निशान से 62 सेंटीमीटर नीचे
अलग-अलग बैराजो पर पानी को डायवर्ट कर दिया गया जिसके चलते सरयू का जलस्तर मौजूदा समय में घट रहा है. सरयू का जलस्तर खतरे के निशान से 62 सेंटीमीटर नीचे बह रहा है. केंद्रीय जल आयोग की माने तो बारिश मैदानी क्षेत्रों में लगभग ना के बराबर हुई है. अगर बारिश ठीक ढंग से होती है तो एक दिन में ही सरयू खतरे के निशान से ऊपर चली जाएगी. बता दें कि सरयू का जलस्तर बढ़ने से न सिर्फ सरयू के घाटों के किनारे पूजा-पाठ स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की आस्था पर संकट खड़ा हो जाता है बल्कि बाढ़ की स्थिति में जब कटान शुरू होती है तो ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों के लिए समस्या बन जाती है.
प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर
सरयू के किनारे होने वाले कटान से सरयू के किनारे सैकड़ों लोगों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. लोग अपने घरों में सोते तो जरूर है लेकिन उनको चिंता सताए रहती है. जिस तरह से कटान हो रहा है वह कहीं ना कहीं धीरे धीरे कटान की जद में आ रहे हैं. अभियंता केंद्रीय जल आयोग के अमन चौधरी का कहना है कि सरयू नदी अभी खतरे के निशान से 62 सेंटीमीटर नीचे बह रही है और वार्निंग लेवल से 91.703 ऊपर बह रही है क्योंकि पहाड़ों पर ही बारिश हो रही है जिसकी वजह से गिरजापूरी बैराज से नहरों में और जगहों पर पानी को डायवर्ट कर दिया जा रहा है. प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है.
ये भी पढ़ें:-
Pilibhit News: पीलीभीत में आजादी के जश्न में मर्यादा भूले पुलिसकर्मी, जमकर किया नागिन डांस