Ayodhya News: 'हिंदू योद्धा संगठन' के सात लोग गिरफ्तार, मस्जिदों के पास आपत्तिजनक वस्तुएं फेंकने का आरोप
अयोध्या में मस्जिदों के दरवाजे पर और एक मजार के पास आपत्तिजनक वस्तुएं फेंककर शहर का सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के प्रयास के आरोप मेंसात लोगों को गिरफ्तार किया गया.
Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मस्जिदों के दरवाजे पर तथा एक मजार के पास आपत्तिजनक वस्तुएं फेंककर शहर का सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के प्रयास के आरोप में दक्षिणपंथी गुट के नेता समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इसकी जानकरी दी. पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि कुछ असमाजिक तत्वों ने एक धार्मिक ग्रंथ के फटे पन्ने, गाली-गलौज के पत्र और कथित रूप से सुअर के कच्चे मांस के टुकड़े जैसी कुछ आपत्तिजनक चीजें फेंककर सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की थी.
उन्होंने बताया कि "हिंदू योद्धा संगठन" समूह के सात सदस्यों को मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार समूह के नेता महेश मिश्रा एक पुराना हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ शहर के एक पुलिस स्टेशन में चार आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने जिन अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है, उनमें प्रत्यूष कुमार, नितिन कुमार, दीपक गौड़, ब्रजेश पांडे, शत्रुघ्न और विमल पांडे शामिल हैं जो कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के निवासी हैं.
साजिश में शामिल थे 11 लोग
पुलिस ने इस घटना के लिए अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चार प्राथमिकी दर्ज की है. यह घटना तातशाह जामा मस्जिद, मस्जिद घोसियाना, कश्मीरी मोहल्ले की मस्जिद और शहर थाना क्षेत्र के पास के क्षेत्र में गुलाब शाह बाबा के नाम से मशहूर मजार में हुई. पुलिस ने बयान में कहा कि साजिश में 11 लोग शामिल थे, जिनमें से चार फरार हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भादसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इससे पहले घटना के बाद पुलिस ने धर्मगुरुओं को आश्वस्त किया था कि जिन लोगों ने भी इस तरह की हरकत की है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. मामले की जानकारी मिलने के बाद कमिश्नर नवदीव रिणवा आईजी केपी सिंह डीएम नीतीश कुमार और एसएसपी शैलेश पाण्डेय ने शहर का दौरा भी किया था.
यह भी पढ़ें: