Ayodhya News: अयोध्या में बाबरी विध्वंस को लेकर कल 6 दिसंबर को हनुमानगढ़ी की सीढ़ियों पर 1100 दीपक जलाकर शौर्य दिवस मनाया गया इस दौरान राम जन्मभूमि के साथ-साथ मथुरा और काशी को लेकर जमकर नारे लगाए गए जयकारे बोले गए और अयोध्या के तर्ज पर मथुरा और काशी पर हिंदू सनातन धर्म की जीत के दावे किए गए आपको बता दे की हनुमानगढ़ी की सीढ़ियों पर साधु संतों के साथ शौर्य दिवस मनाने वाले महंत राजू दास है जो खुद 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में अयोध्या विधानसभा सीट से विधायक का टिकट मांग रहे हैं. हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने इस मौके पर कहा कि अयोध्या के तरह मथुरा और काशी में भी मंदिर निर्माण को कोई नहीं रोक सकता है.
मथुरा और काशी में भी अयोध्या के तर्ज पर होगा निर्माण
हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि शौर्य दिवस इस के नाते मना रहे हैं जिस प्रकार अयोध्या में संवैधानिक प्रक्रिया के साथ शांतिपूर्ण तरीके से भव्य दिव्य मंदिर निर्माण कार्य जारी है उसी प्रकार से हम लोग मांग करते हैं. मथुरा और काशी को भी संवैधानिक प्रक्रिया के तहत मुक्ति मिले क्योंकि धर्म पर देश का बंटवारा होता है हिंदुस्तान-पाकिस्तान बनता है लेकिन हमको धार्मिक स्वतंत्रता नहीं मिलती है हां सनातन धर्म के अच्छे मंदिर थे उस पर बेधर्मी ने तोड़ मरोड़ कर अपने धर्म की स्थापना किया औरंगजेब और कृष्ण की तुलना नहीं की जा सकती है.
राम और बाबर की तुलना नहीं हो सकती है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है इस के नाते सौर दिवस हिंदू जनमानस तो मनाएगा ही मनाएगा जिनको काला दिवस मनाना हो वह मनाए न मनाए लेकिन यह देश सनातन धर्म प्रेमियों का है. यह देश वैधानिक प्रक्रिया के तहत चलती है देश साधु-संतों ऋषि मुनि का है सनातन धर्म प्रेमियों का है तो यहां विदेशी आक्रमणकारी का क्या काम तो इसके नाते मैं साधुवाद दूंगा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद दूंगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जिनके नेतृत्व में अयोध्या में भव्य दिव्य मंदिर निर्माण कार्य हो रहा है उसी प्रक्रिया के तहत मथुरा का भी निर्माण कार्य होना चाहिए.
हर धर्म के लोग आ रहे हैं अयोध्या
महंत राजू दास ने कहा कि विवाद खड़ा करने का कोई वजह नहीं है. संवैधानिक प्रक्रिया के तहत जिस प्रकार से लोग कहते थे अयोध्या में राम का कौन सा अस्तित्व राम सेतु क्या है देखिए हर व्यक्ति चाहे वह किसी दल का हो किसी संप्रदाय का हो टोपी जो पहने थे टोपी जो दूसरे को पहनाने वाले थे तिलक लगाकर अब्बा जान सहित आ रहे हैं. जो लोग राम को काल्पनिक कहते थे जो लोग हमको बोको हराम बताते थे तालिबान बता दिया आई एस आई बता दिया वह लोग भी अयोध्या आ रहे हैं सब राम को स्वीकार किया ना इसी प्रकार आने वाले भविष्य में देखिएगा मथुरा काशी का भी मंदिर निर्माण कार्य होगा दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है.
यह भी पढ़ें:
UP Elections 2022: चुनाव से पहले यूपी को सौगातों की झड़ी, कब-कब क्या-क्या मिला जानिए पूरी लिस्ट