Ayodhya News: अयोध्या (Ayodhya) में छठे दीपोत्सव की धूम मची हुई है. अयोध्या की राम की पैड़ी (Ram Ki Paidi) पर 5 साल भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया तो वहीं एक बार फिर छठवे दीपोत्सव का आयोजन किया जाना है जिसकी तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं. राम की पैड़ी पर एक बार फिर रिकॉर्ड दीपों को जलाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा. तो वहीं राम की पैड़ी पर बिछाए जाने वाले दीपक को बनाने वाले कारीगरों में खुशी का माहौल है क्योंकि 2 साल कोरोना काल की वजह से उनके चेहरे पर मायूसी थी.
कुम्हारों के चेहरे पर दिखाई दे रही रौनक
इस बार अयोध्या में दीपक बनाने वाले कुम्हारों के चेहरे पर रौनक साफ दिखाई दे रही है. उनका कहना है कि इस बार 17 लाख दीपक जलाए जाएंगे तो वहीं उनको रोजगार मिलेगा क्योंकि पिछले साल कोरोना काल की वजह से ही दीपक बनाने का जो काम था वह बहुत ही धीमी गति से हो रहा था. यही वजह थी कि जो दीपक थे उन दीपक को बाहर से मंगवाया गया था क्योंकि दीपक बनाने वाले कारीगरों को बहुत ही बाद में उनसे दीपक लिए गए थे लेकिन इस बार दीपक बनाने का जो ऑर्डर है वह पहले ही दे दिया गया है. दीपक बनाने का कार्य बहुत ही पहले से ही प्रारंभ हो गया है यही वजह है कि इस बार अयोध्या के कुम्हारों के चेहरे पर खुशी की लहर दिखाई दे रही है और साथ ही साथ उनके घरों में भी भव्य दीपोत्सव मनाया जाएगा.
छठे दीपोत्सव का आगाज शुरू
अयोध्या एक बार फिर दुल्हन की तरह दिखाई देगी क्योंकि इस बार अयोध्या की राम की पैड़ी पर जलाए जाने वाले दीपक अभी से ही आने शुरू हो गए हैं. एक बार फिर राम की नगरी दीपों से जगमग होगी. वजह साफ है क्योंकि इस बार छठे दीपोत्सव का आगाज शुरू हो गया है और वहीं भगवान राम लला के मंदिर का निर्माण कार्य तीव्र गति के साथ हो रहा है. भगवान राम लला अपने दिव्य भव्य मंदिर में 2024 के जनवरी महीने में अपने मंदिर में विराजमान हो जाएंगे और राम भक्तों की इच्छा 2024 में पूरी हो जाएगी.
यह भी पढ़ें:-