Ayodhya News: अयोध्या में जब से प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हुए हैं तब से लेकर पूरे देश दुनिया के राम भक्त अपने आराध्य के दर्शन के लिए धर्म नगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में विभिन्न प्रदेशों के राज्यपाल प्रभु राम का आशीर्वाद लेने के लिए अयोध्या आ रहे हैं. इसी कड़ी में त्रिपुरा के राज्यपाल  एन इंद्रसेन रेड्डी नल्लू ने भी गुरुवार को अपने परिवार के साथ प्रभु राम की नगरी अयोध्या पहुंचे. राज्यपाल  एन इंद्रसेन रेड्डी नल्लू ने अयोध्या में विराजमान रामलला का दर्शन पूजन किया और सरयू नदी में सरयू का नोका बिहार किया.


इतना ही नहीं त्रिपुरा के राज्यपाल ने अपने माता-पिता की स्मृति में रामलला से आशीर्वाद लेने के लिए धर्मनगरी अयोध्या पहुंचे हैं. अयोध्या पहुंचने पर राज्यपाल राज्यपाल  एन इंद्रसेन रेड्डी नल्लू ने बताया कि, कारसेवा के दौरान हमारे माता-पिता अयोध्या आए थे. तब से वह अयोध्या नहीं आ पाए थे. अब उनका देहांत हो गया है. आज हम अयोध्या परिवार के साथ पहुंचकर उनकी स्मृति में रामलाल से आशीर्वाद मांगूंगा. विराजमान रामलला का दर्शन करूंगा.


राज्यपाल ने सरयू नदी में किया नौका विहार
त्रिपुरा के राज्यपाल ने बताया कि प्रभु राम का दर्शन पूजन करने के लिए पहली बार अयोध्या आया हूं सरयू नदी में नौका विहार भी किया बहुत अच्छा लगा. अयोध्या में जो भी विकास हो रहा है उसे देखकर मन प्रफुल्लित हो गया. अयोध्या में हमारे माता-पिता कारसेवा के दौरान आए थे. उसके बाद वह लोग नहीं आ पाए और दर्शन भी नहीं कर पाए थे. अब उन लोगों का देहांत हो गया है. हमारे माता-पिता को मोक्ष प्राप्ति हो उसको लेकर आज हम रामलला की नगरी में प्रभु राम का आशीर्वाद लेने आए हैं. परिवार के साथ अयोध्या आया हूं बहुत अच्छा लग रहा है. बदलती अयोध्या को देखकर मन प्रफुल्लित हो जाता है, पहले अयोध्या नहीं देखी थी लेकिन अब अयोध्या देखा बहुत अच्छा लगा. आपको बता दें कि राम मंदिर के उद्घाटन के बाद देश-विदेश राम भक्तों के अयोध्या पहुंचने का सिलसिल लगातार जारी है.


ये भी पढे़ं: Pilibhit News: पीलभीत में मजदूरों को लेकर लौट रहा वाहन पेड़ से टकराया, हादसे में तीन की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल