Ayodhya News: अयोध्या के एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके में एक युवक जख्मी हुआ जिसे लखनऊ रेफर किया गया. मिली जानकारी के अनुसार इस घर से बारूद बम बनाने के सामान की 9 बोरियां पुलिस ने बरामद की हैं. इस घटना के कुछ घंटे बाद इसी क्षेत्र के गन्ने के खेत में एक और जोरदार धमाका हुआ. पहली घटना के बाद परिवारवालों ने इसे सिलेंडर विस्फोट बताया.जिसके बाद पुलिस ने तलाशी ली तो बारूद का सामान मिला. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि गुरुवार देर रात इनायत नगर थाना क्षेत्र में हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी से केवल 500 मीटर दूर पहला धमाका हुआ. जिसमें रहमतुल्ला के नाम के शख्स के घर का यह धमाका इतना तेज था कि बहुत दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी और लगभग 300 वर्ग फीट का यह मकान धराशायी हो गया. इस धमाके में रहमतुल्ला का बेटा इमरान उर्फ कल्लू घायल हो गया, जिसको हैरिंग्टनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज के लिए ले जाया गया है. लेकिन डाक्टरों ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. घटना के बाद रहमतुल्ला का परिवार इसे सिलेंडर विस्फोट बताता रहा लेकिन पुलिस ने जब तलाशी ली तो वहां से लगभग 9 बोरी बारूद और बम बनाने का सामान मिला.
दूसरा धमाका कैसे हुआ?
इसी दिन दोपहर बाद कुछ दूरी पर एक और बड़ा धमाका हुआ और इस बार यह धमाका गन्ने के खेत में हुआ. एक के बाद एक धमाकों से पुलिस अफसरों की सक्रियता बढ़ गई पुलिस की स्पेशल ब्रांच की टीम के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. पुलिस अधिकारियों की मानें तो यह परिवार आतिशबाजी निर्माण का काम करता था और घर में हुए धमाके के बाद उसने ही कुछ बारूद गन्ने के खेत में छुपा दिए थे. तेज गर्मी की वजह से उसमें विस्फोट हो गया.
पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि थाना इनायतनगर के चौकी हैरिंग्टनगंज क्षेत्र में रात 10 बजे यह सूचना मिली कि किसी के घर में सिलेंडर विस्फोट हुआ है. इस सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो यह तथ्य सामने आया कि रहमतुल्ला के बेटे इमरान के चेहरे और कंधे पर कुछ चोटें आई. जिसके बाद उसको अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:-