श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की दो दिवसीय बैठक कल समाप्त हुई बैठक में राम मंदिर के संपूर्ण 70 एकड़ क्षेत्र का विकास की रूपरेखा पर चर्चा हुई भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा के अध्यक्षता में मंदिर निर्माण समिति की बैठक 2 दिन तक चली कल ट्रस्ट के स्थाई कार्यालय का शिलान्यास हुआ और रामलला के मंदिर निर्माण की प्रक्रिया पर कार्यदाई संस्था के इंजीनियर और ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई थी लेकिन कल संपूर्ण 70 एकड़ के विकास को लेकर के सर्किट हाउस में बैठक चली इतना ही नहीं अयोध्या के वीआईपी मार्ग से भी ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने चल करके उन मार्गों में पडने वाली चुनौतियों को भी करीब से जाना है सड़कों के सौंदर्य करण और सड़क चौड़ीकरण से पड़ने वाले बाजारों के अवसर पर चर्चा की गई है.


अग्निशमल दल के प्रबंध पर भी हुआ विचार
राम मंदिर क्षेत्र ट्रस्ट के इस बैठक में यह नतीजा निकला कि पहले वैकल्पिक व्यवस्था की जाए तब मार्गों को चौड़ा किया जाए इसके साथ ही राम जन्मभूमि परिसर में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट सीवर ट्रीटमेंट प्लांट इलेक्ट्रिसिटी और पानी की आवश्यकता की पूर्ति और उसके लगने वाले उपकरण तथा रखरखाव पर मंथन हुआ है साथ ही राम जन्मभूमि परिसर में भी अग्निशमन दल के प्रबंध पर भी विचार विमर्श किया गया है.


सड़क चौड़ीकरण पर भी हुई चर्चा
बैठक के दूसरे दिन मार्ग में आने वाली चुनौतियों को जानने के लिए खुद सड़कों पर निकले अयोध्या की मुख्य सड़कों से होते हुए वह राम जन्म परिसर तक गए और इस बात का अनुमान लगाया कि श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर किस जगह पर पार्किंग की सुविधा की जानी चाहिए तथा फोरलेन सड़कें या सड़क चौड़ीकरण से मार्केट पर उसका क्या प्रभाव पड़ेगा इस पर मंथन किया गया. यह निष्कर्ष निकला कि पहले विकल्प दिया जाए क्या है चाहे वह अस्थाई हो सड़कों पर चल कर इस बात का आकलन किया गया कि जब भीड़ बढ़ेगी तो किस सड़क पर ज्यादा लोड पड़ेगा इसमें सबसे ज्यादा प्रभाव महोबर से राम जन्मभूमि तक आने वाली सड़क पर है हवाई अड्डा और बाई पास दोनों को यह मार्ग जोड़ने का काम करेगा साथ ही ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा 2023 तक मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा.


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: शाहजहांपुर में टूटने पुल पर शुरू हुई सियासत, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सपा-बसपा पर साधा निशाना, जानिए क्या कहा


UPTET Paper Leak Case: पेपर लीक मामले को लेकर एक्शन में योगी सरकार, सचिव परीक्षा नियामक गिरफ्तार