Ayodhya News: भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम पर होगा अयोध्या का उदया चौराहा , CM योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश
UP News: अयोध्या का एक प्रमुख चौराहा अब भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम से जाना जाएगा. नगर निगम की बैठक में सबकी सहमति के बाद ये फैसला लिया गया है.
Ayodhya News: अयोध्या का एक प्रमुख चौराहा अब भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के नाम से जाना जाएगा. इस चौराहे को लता जी की स्मृति में मुख्यमंत्री के निर्देश पर नगर निगम अयोध्या बनाने की तैयारी में है. अयोध्या धाम में प्रवेश करने के साथ ही प्रथम चौराहा उदया चौराहे के नाम से अभी तक जाना जाता है. आने वाले दिनों में इसी चौराहे को भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम से विकसित करने के लिए नगर निगम की बैठक में सबकी सहमति से ये फैसला लिया गया है.
महापौर की अध्यक्षता और नगर आयुक्त की मौजूदगी में सदन की बैठक बुलाई गई और भारत रत्न लता मंगेशकर चौराहे के नाम से विकसित किए जाने पर मोहर लगी है. इतना ही नहीं अयोध्या के संतों की बहुत लंबे समय से मांग थी कि नगर निगम अयोध्या के सभी मठ मंदिरों से भारी हाउस टैक्स लिया जा रहा था.
मठ मंदिरों से केवल टोकन शुल्क के रूप में ही टैक्स लिया जाएगा
सदन की बैठक में इस पर भी चर्चा हुई और फैसला हुआ कि नगर निगम अयोध्या के मठ मंदिरों से केवल टोकन शुल्क के रूप में ही टैक्स लेगा. इससे अयोध्या के मंदिरों को बड़ी राहत मिलेगी. मुख्यमंत्री के अयोध्या आगमन को लेकर अक्सर संत समाज की मांग नगर निगम के द्वारा वसूले जा रहे भारी टैक्स को लेकर रहती थी अब नगर निगम के मंदिरों को भी एक बड़ी सौगात मिली है.
बताते चलें कि बीते दिनों भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या धाम के एक चौराहे का नाम लता मंगेशकर के नाम पर रखने की घोषणा की थी इतना ही नहीं अयोध्या धाम का जो चौराहा लता मंगेशकर जी के नाम पर होगा उस चौराहे पर मध्यम आवाज में लता मंगेशकर के सुर में भजन भी बचते रहेंगे, ऐसे में अयोध्या में प्रवेश द्वार कहे जाने वाले उदया चौराहे पर अब लता मंगेशकर चौराहे के रूप में विकसित किया जाएगा. साथ ही टेढ़ी बाजार चौराहे को निषादराज चौराहा घोषित किया जाएगा.
CM योगी के निर्देश पर बनाया जाएगा चौराहा
नगर निगम अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि कल नगर निगम बोर्ड की बैठक थी जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं और स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के नाम पर एक भव्य चौराहा मुख्यमंत्री के निर्देश पर बनाया जाएगा. जिसमें पूर्ण सहमति से पास करके उदया चौराहा को अब लता मंगेशकर चौराहा के नाम से जाना जाएगा. इसी क्रम में जो टेढ़ी बाजार चौराहा है जहां निषाद राज मंदिर है वह निषादराज चौराहे के नाम पर होगा.
वही रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि लता मंगेशकर का जो स्वर था वह अपने में अद्वितीय है और उनके द्वारा देश को और विदेश को भी सम्मान मिला है उनके स्वर से उनको पद्मश्री भी मिल चुका है जो उदया चौराहा है अब वह लता मंगेशकर चौराहा के नाम से जाना जाएगा.
UP DGP News: डीजीपी की रेस में है इन अधिकारियों का नाम, सीएम योगी को है ऐसे अफसर की है तलाश