अयोध्या में BJP क्यों हार गई चुनाव? हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास बताई हार की वजह
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार के दो मंत्री जयवीर सिंह और सूर्य प्रताप शाही गुरूवार को अयोध्या दौरे के दौरान सरयू के पास अतिथि गृह में रुके थे. उनके साथ हनुमानगढ़ी के महंत के राज दास मौजूद रहें.
Ayodhya News: अयोध्या के सरयू अतिथि गृह में दो मंत्री जयवीर सिंह और सूर्य प्रताप शाही गुरुवार को रुके थे. उसी समय हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास अयोध्या की हार के कुछ कारण बताने उनके पास पहुंचे थे. उस समय अयोध्या में तैनात एक आईएएस अफसर भी वहां बैठे थे लिहाजा जैसे ही हार के कारणों को लेकर राजू दास ने अफसरों की भूमिका के बारे में बोलना शुरू किया तो अफसर और राजू दास के बीच नोकझोंक शुरू हो गई. लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद राजू दास के दिए बयानों से पुलिस और प्रशासनिक अफसर पहले से खासे नाराज थे.
वहीं इस पर अब हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास का कहना है कि कोई विवाद नहीं है. बीजेपी के छोटे से कार्यकर्ता है और योगी-मोदी के लिए काम करते हैं. बीजेपी के लिए काम करते हैं. प्रयास करते हैं कि हिंदुत्व और राष्ट्र की सरकार बनी रहे. मैं आभार व्यक्त करता हूं जनता का जनता ने जनादेश दिया है. तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं. विवाद कोई भी नहीं था हम जनता की आवाज हैं जनता के लिए काम करते हैं, हिंदुत्व के लिए काम करते हैं.
महंत राजू दास ने बताया जान का खतरा
बीजेपी के पदाधिकारी का हम लोग चुनाव यहां पर हारे दुखद था मंथन में सभी लोग बैठे हुए थे और उन्होंने हमारी बात को सुना भी किस लिए चुनाव हारे क्या कारण था. उस पर और काम किया जाना चाहिए. हिंदू हिंदुत्व हारता नहीं हम लोग पुनः 2027 में डंके की चोट पर चुनाव जीतेंगे. कुछ अधिकारी हैं जिनको लोकतंत्र में आस्था नहीं है जिनको संविधान में आस्था नहीं है उन्हीं को तकलीफ होती है.
राजू दास ने योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विजय हुए हैं और प्रधानंमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं. दुखद है प्रशासनिक अधिकारी समाजवादी मानसिकता पर चल रहे हैं प्रशासन ने इस प्रकार से किया कि हमारी सुरक्षा हटा लिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पर इतनी धमकी मिलने के बावजूद भी सुरक्षा हटा लिया इसका मतलब क्या हत्या कराने की साजिश है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: BSP की करारी हार के बाद आकाश आनंद की वापसी, मायावती ने लिया बड़ा फैसला