Ayodhya News: फिर शुरू होगी प्रयागराज-अयोध्या-गोरखपुर के लिए वॉल्वो बस सेवा, जानें टाइमिंग
UP News: यूपी सरकार माघ मेला, राम मंदिर उद्घाटन जैसे आयोजनों को देखते हुए प्रयागराज और अयोध्या शहर को वॉल्वो सेवा से जोड़ा है. इससे अयोध्या आने जाने वाले यात्री आसानी से अपना सफर पूरा कर सकेंगे.
![Ayodhya News: फिर शुरू होगी प्रयागराज-अयोध्या-गोरखपुर के लिए वॉल्वो बस सेवा, जानें टाइमिंग Ayodhya News Volvo bus service will start via Prayagraj Ayodhya and Gorakhpur ann Ayodhya News: फिर शुरू होगी प्रयागराज-अयोध्या-गोरखपुर के लिए वॉल्वो बस सेवा, जानें टाइमिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/17/fa2db1d682cd6a3e8a644f58de62172e1705476329126898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ayodhya News: आगामी आयोजनों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. योगी सरकार ने प्रयागराज के माघ मेले, अयोध्या धाम में श्री रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा जैसे महत्वपूर्ण आयोजन को देखते हुए इन्हें वॉल्वो सेवा से जोड़ा है. 17 जनवरी से प्रयागराज-गोरखपुर वाया अयोध्या-बस्ती मार्ग पर वॉल्वो संचालित की जाएगी. भक्त अयोध्या और प्रयागराज आसानी से आ जा सकें इसको देखते हुए ये सेवा लागू की गई है.
अयोध्या में राम मंदिर का गर्भ ग्रह बनकर तैयार हो गया है, 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होनी है. जिसके भक्तों के अयोध्या पहुंचे का सिलसिला शुरू हो जाएगा. यात्रियों को आने जाने में परेशानियों को सामना न करना पड़े. इसलिये वॉल्वो बस सेवा शुरू होने जा रही है. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छी परिवहन सुविधा उपलब्ध कराये के लिए अनुबंध के आधार पर इसे संचालित किया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि यह बस सेवा प्रयागराज से प्रातः 7.30 बजे चलेगी, प्रातः 11.35 बजे अयोध्या पहुंचेगी, इसके बाद दोपहर 2.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. यह बस गोरखपुर से शाम 3.30 बजे चलेगी, अयोध्या 6.35 बजे पहुंचेगी एवं रात 10.30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.
बसों में सुनाई देगी रामधुन
परिवहन मंत्री ने 22 से 26 जनवरी तक सभी बस स्टेशनों की साज-सज्जा रखने के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि यात्रियों और श्रद्धालुओं को बस स्टेशनों और बसों में रामधुन सुनाई दे. बस स्टेशनों पर एलईडी एवं फ्लैक्सी के माध्यम से श्रद्धालुओं और यात्रियों को बसों के आवागमन की जानकारी उपलब्ध होगी. साथ ही उन्होंने बस स्टेशनों एवं बसों की साफ-सफाई के विशेष निर्देश दिये हैं.
राममय होगा बस का सफर
परिवहन मंत्री ने बस ऑपरेटरों को निर्देश दिया है कि सफर के दौरान श्रद्धालुओ को बस स्टेशनों और बसों में रामधुन सुनाई दे. श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 17 जनवरी से प्रयागराज-गोरखपुर वाया अयोध्या-बस्ती मार्ग पर वॉल्वो संचालित के निर्देश दिये है. इसके साथ ही बसों और बस स्टशनों में साफ-सफाई बनाए रखने के लिए निर्देशित किया है.
ये भी पढ़ें: Greater Noida: नानी ने कराया था बच्चे का अपहरण, 8 माह बाद नोएडा पुलिस ने मासूम को किया बरामद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)