Ayodhya News: आचार्य धर्मेंद्र के निधन पर अयोध्या में दौड़ी शोक की लहर, राम मंदिर आंदोलन में रहा बड़ा योगदान
UP News: विश्व हिंदू परिषद से जुड़े रहे आचार्य धर्मेंद्र का जैसे ही जयपुर में निधन का समाचार अयोध्या पहुंचा वैसे ही शोक की लहर फैल गई. उनके योगदान को लेकर साधु संतों में खासा दुख है
Ayodhya News: अयोध्या (Ayodhya) में लम्बे समय तक विश्व हिंदू परिषद से जुड़े रहे आचार्य धर्मेंद्र का जैसे ही जयपुर में निधन का समाचार अयोध्या पहुंचा वैसे ही शोक की लहर फैल गई. आचार्य धर्मेंद्र अयोध्या के राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भागीदारी रखते थे इसलिए उनके योगदान को लेकर साधु संतों में खासा दुख है उनका मानना है कि समाज संस्कृति और हिंदू जनमानस के लिए आचार्य धर्मेंद्र का जाना अपूर्णीय क्षति है. रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि आचार्य धर्मेंद्र जी का राम मंदिर आंदोलन में बड़ा योगदान रहा है. जहां-जहां जो भी आंदोलन होते थे वहां बैठक होती थी वहां बराबर उपस्थित होते थे और बढ़-चढ़कर उस में भाग लेते थे. चाहे वह धर्म संसद का हो चाहे अन्य कोई.
'आचार्य धर्मेंद्र का निधन दुखदायी'
राम मंदिर से संबंधित जितने भी आंदोलन हुए सभी आंदोलन में वह सम्मिलित रहे. ऐसे सक्रिय महापुरुष श्री धर्मेंद्र जी का निधन होना असमय मैं समझता हूं क्योंकि 1 वर्ष के अंतराल में रामलला उस भव्य दिव्य मंदिर में विराजमान हो जाते. यह सौभाग्य उनको प्राप्त नहीं हुआ और उनका निधन दुखदायी है. यह स्मरण दिलाएगा कि वह कितना सक्रिय रहे. किस रूप से वह राम मंदिर से जुड़े रहे और आंदोलन करते रहे. हर जगह वह उपस्थित रहते थे इसलिए उनका निधन एक दुखदायी है.
यह भी पढ़ें:- Aligarh News: भाई ने फर्जी तरीके से बेच दिया घर, अब दबंगों ने मारपीट कर भगाया, पीड़ित परिवार ने लगाए यह आरोप
'ईश्वर उनको आत्मशांति प्राप्त करें'
महंत हनुमानगढ़ी राजू दास का कहना है कि समाज के लिए, राष्ट्र के लिए, सनातन धर्म संस्कृति के लिए और हिंदू जनमानस के लिए बहुत ही क्षति हुई है. आचार्य धर्मेंद्र लगातार सनातन धर्म, संस्कृति, हिंदू और हिंदुत्व के साथ विगत कितने वर्षों तक उन्होंने राम जन्म भूमि के लिए संघर्ष किया है. जिसके परिणाम स्वरूप भव्य दिव्य राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे व्यक्ति हम लोगों के बीच में अब नहीं रहे. महंत तपस्वी छावनी परमहंस दास ने कहा कि निश्चित रूप से आचार्य धर्मेंद्र जी भगवान के प्रति समर्पित थे. भगवान उनको अपने चरणों में स्थान दें. उनके निधन से हम सब अयोध्यावासियों को बहुत दुख है और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं उनको आत्मशांति प्राप्त करें.
यह भी पढ़ें:- Deoria News: देवरिया में गिरा सैकड़ों साल पुराना मकान, मासूम समेत तीन की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख