अयोध्या: राम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने ट्रस्ट को एक क्विंटल चांदी और सोना समेत एक लाख का रुपये का चेक सौंपा है. इन सारी चीजों को ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने स्वीकार किया है. राम मंदिर निर्माण के लिए बड़ी मात्रा में चांदी और सोना राम भक्तों की तरफ से समर्पित किया जा रहा है. महंत नृत्य गोपाल दास को राम भक्तों ने बीते महीनों में ये सोना-चांदी और पैसे दान में दिए थे.


राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर निर्माण को लेकर पिछले 2 महीने से ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के पास आ रहे राम भक्त कुछ ना कुछ दे रहे थे. विशेष रुप से चांदी दे रहे थे. वहीं, मणिराम दास छावनी के पुजारी दिवंगत बजरंग दास ने भी मंदिर निर्माण के लिए 40 किलो के चांदी के ईंट दी थी. ऐसे ही 10 किलो 1 किलो 5 किलो कुल मिलाकर एक क्विंटल चांदी रखी थी और सोने के दाने भी थे जिसे शनिवार को ट्रस्ट को सौंपा दिया गया है.



बता दें कि राम मंदिर निर्माण की आधारशिला पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी. भूमि पूजन के बाद से श्रद्धालु सोना, चांदी दान कर रहे हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास का कहना है कि जो कुछ भी मंदिर के निर्माण के निमित्त आ रहा है. वह राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पास भेजा जाएगा.


यह भी पढ़ें:



कृष्ण जन्मस्थान में 12 अगस्त को मनाई जाएगी जन्माष्टमी, नन्दगांव में एक दिन पहले मनाया जाएगा उत्सव


राम मंदिर के शिलान्यास के बाद दुबई से आ रहे हैं भड़काऊ फोन कॉल्स, माहौल बिगाड़ने की कोशिश