(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ayodhya News: राम भक्तों की जेब पर है जालसाजों की नजर, फर्जी वेबसाइट बनाकर हो रही ऑनलाइन ठगी
Uttar Pradesh News: बिरला धर्मशाला के मैनेजर आनंद यादव के मुताबिक राम भक्तों से ऑनलाइन ठगी की घटनाएं सामने आ रही हैं. पुलिस का कहना है कि ऑनलाइन ठग गिरोह का पर्दाफाश जल्द किया जाएगा.
UP Crime News: अयोध्या पहुंचने वाले राम भक्तों पर जालसाजों की नजर है. राम मंदिर उद्घाटन के बाद से ऑनलाइन ठगी करनेवाला गिरोह सक्रिय है. होटल और धर्मशालाओं के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर राम भक्तों से ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. बिरला धर्मशाला के मैनेजर आनंद यादव बताते हैं कि ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था नहीं है. फर्जी वेबसाइट से ऑनलाइन ठगी के 25-30 मामले उजागर हुए हैं. उन्होंने बताया कि राम भक्तों ने बिरला धर्मशाला में ठहरने के लिए ऑनलाइन पेमेंट किया.
राम भक्तों की जेब पर जालसाजों की नजर
अयोध्या पहुंचने पर पीड़ितों को पता चला कि ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था नहीं है. राम भक्तों ने खुद को ठगा हुआ महसूस किया. उन्होंने कहा बिरला धर्मशाला के नाम से ऑनलाइन ठगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. हैदराबाद से रामलला का दर्शन करने आई सुजाता भी जालसाजों की ठगी का शिकार हुई हैं. उन्होंने बताया कि वेबसाइट पर होटल के कमरों की फोटो दिखाई जाती है. कमरा बुक करने के लिए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए. होटल पहुंचने पर पता चला कि कमरे की बुकिंग नहीं हुई है.
फर्जी वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन ठगी
सीओ आशुतोष मिश्रा कहते हैं ऑनलाइन ठगी का मामला संज्ञान में है. बीते कुछ दिनों से राम भक्तों को धर्मशाला, होटल और गेस्ट हाउस के नाम से चूना लगाया जा रहा है. जालसाज फर्जी वेबसाइट बनाकर राम भक्तों को गुमराह कर रहे हैं. मामले की जांच का जिम्मा साइबर सेल को सौंप दिया गया है. पुलिस जल्द ऑनलाइन ठग गिरोह का पर्दाफाश करने में कामयाब होगी.
बता दें कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की तादाद आए दिन बढ़ती जा रही है. अब जालसाजों की नजर राम भक्तों की जेब पर है. ठग गिरोह फर्जी वेबसाइट पर होटल, धर्मशाला के कमरे का फोटो दिखाकर श्रद्धालुओं को निशाना बना रहे हैं.