अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में सरयू नदी से बालू खनन का काला कारोबार बिना रोक-टोक जारी है. एसएसपी के संज्ञान में आने के बाद सीओ सिटी के नेतृत्व में टीम बनाकर अयोध्या कोतवाली के अंतर्गत चल रहे बालू खनन पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान बालू लदी हुई ट्रैक्टर- ट्रॉली साथ में जेसीबी और दो मोबाइल फोन बरामद हुए. मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया गया है. इस दौरान कुछ बालू माफिया फरार होने में सफल हो गए. पुलिस ने सभी आरोपियों की मोटरसाइकिल को कोतवाली में जमा कर दिया है. मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस ने की छापेमारी
पुलिस को सूचना मिली थी कि अयोध्या कोतवाली के माझा बरहटा क्षेत्र में अवैध बालू खनन का व्यापार हो रहा है, जिसके बाद डीआईजी एसएसपी दीपक कुमार के निर्देश पर सीओ सिटी निपुण अग्रवाल ने दल बल के साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान माझा बरहटा क्षेत्र में देर रात बालू खनन में संलिप्त तीन व्यक्तियों समेत सात मोटरसाइकिल, एक जेसीबी और एक बालू लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली मौके पर बरामद हुई. इस दौरान मौके से कुछ बालू माफिया फरार होने में कामयाब रहे, जिनकी तलाश जारी है.
पुलिस को मिली बड़ी सफलता
अयोध्या में बालू खनन का ये हाल तब है जब अयोध्या की चौकसी को लेकर प्रशासनिक अमले की तरफ से चाक चौबंद होने का दावा किया जाता रहा है. कोतवाली अयोध्या की पुलिस की संलिप्तता होने के कारण ये व्यापार काफी बड़े स्तर पर किया जा रहा है. सरयू का सीना चीरकर लगातार सफेद बालू का काला कारोबार हो रहा है. यही वजह रही कि क्षेत्राधिकारी अयोध्या को निर्देशित न करते हुए एसएसपी ने सीओ सिटी को छापेमारी के लिए निर्देशित किया. इस छापेमारी में पुलिस को बड़ी सफलता भी मिली है.
तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि अयोध्या कोतवाली के माझा बरहटा क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर सीओ सिटी निपुण अग्रवाल के नेतृत्व में छापेमारी की टीम को भेजा गया था. जेसीबी, बालू लदी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद हुआ है. छापेमारी के वक्त मौके पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बालू खनन के मामले पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: