Ayodhya Religious Conversion: अयोध्या (Ayodhya) जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में धर्म परिवर्तन (Religious Conversion) की सूचना पर पुलिस (Police) और प्रशासनिक अफसरों ने चांदपुर गांव में छापा मारा. अयोध्या-इलाहाबाद हाईवे के किनारे चल रहे ईसाई मिशनरी (Christian Missionary) के कार्यक्रम से पुलिस लगभग 40 लोगों को पकड़कर बीकापुर कोतवाली लाई है और उनसे पूछताछ की जा रही है. मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो वो सभी प्रभु ईसा मसीह की आराधना कर रहे थे. लोग कह रहे हैं कि उन्हें बीमारी से राहत मिली है इसलिए वो यहां आए हैं. इस खबर के सामने आने के बाद हिन्दू संगठन से जुड़े लोग और अयोध्या के साधु-संत भड़क उठे हैं और कारवाई की मांग कर रहे हैं. फिलहाल, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या लोभ और दबाव के जरिए लोगों का धर्मांतरण तो नहीं कराया जा रहा था.
पुलिस कर रही है पूछताछ
राम की नगरी अयोध्या में धर्म परिवर्तन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें एसडीएम बीकापुर और सीओ बीकापुर के अगुवाई में पुलिस टीम धर्मांतरण की सूचना पर छापेमारी कर करीब 3 दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिले से आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ में जुट गए हैं.
हिंदू संगठनों ने किया विरोध
मामला कोतवाली बीकापुर क्षेत्र के चांदपुर गांव का है, जहां पर हाईवे के किनारे ईसाई धर्म का कार्यक्रम चल रहा था जिसको लेकर प्रशासन को धर्म परिवर्तन की सूचना मिली. जिसके बाद आनन-फानन में एसडीएम बीकापुर और सीओ बीकापुर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और करीब 40 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. बता दें कि, हिरासत में लिए गए लोगों में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं. वहीं, दूसरी तरफ मामले की सूचना पर हिंदू संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है.
रासुका के तहत कार्रवाई होनी चाहिए
मामले को लेकर शिवसेना नेता संतोष दुबे का कहना है कि ये बहुत दुखद है. उस में राज्य जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, योगी आदित्यनाथ जैसे व्यक्ति जो हिंदू धर्म के प्रचारक हैं, उनके क्षेत्र में, उनके राज्य में ईसाई मत के लोग साजिश इस देश में कर रहे हैं. कुछ लोग हिंदुओं को बरगलाने का काम कर रहे हैं. प्रलोभन दिया जा रहा है, पैसा दिया जा रहा है जिसकी शादी नहीं होती उसको शादी कराने का झांसा दिया जाता है. ईश्वर केवल ईसा मसीह ही हैं, इसके अलावा संसार केवल ईसा मसीह की इच्छा से चलता है, ये प्रचार चल रहा है. ये प्रचार आज से नहीं है पिछले काफी समय से चलता था. इसके बारे में पुलिस को जानकारी थी, पुलिस पकड़ने का प्रयास भी कर रही थी लेकिन आज अवसर मिला. करीब 50-60 लोग महिला और पुरुष दोनों और कुछ पादरी लोग आए थे. धर्मांतरण कराते हैं, भयभीत भी किया जाता है. अगर ऐसा नहीं करोगे तो तुम विकलांग हो जाओगे, तुम्हारे बच्चे नहीं होंगे, तुम मर जाओगे, ऐसा समझाया जाता है. परमेश्वर को बुला रहे हैं, इस तरह से सभा कराई जाती है. ये देशद्रोही साजिश है देश को तोड़ने का एक तरीका बनाया जा रहा है. इसलिए इनके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई होनी चाहिए.
हिंदुओं का वजूद मिट जाएगा
तपस्वी छावनी के संत परमहंस दास ने कहा कि जो मैंने घोषणा की थी, यदि 2 अक्टूबर 2021 को भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं किया जाएगा तो मैं सरयू जी में जल समाधि ले लूंगा, उसके तमाम मामले सामने आ रहे हैं. अयोध्या के बीकापुर क्षेत्र में ईसाई मशीनरीयां लोभ लालच देकर लगभग 40 लोगों को हिंदू से ईसाई बना रही थी. तमाम ईसाई मशीनरीयां हिंदू को लालच देकर ईसाई बना रही हैं. मौलाना हिंदुओं को इस्लाम कबूल करा रहे हैं. यही कारण है कि घोषणा की है, भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए. जिस तरह से कन्वर्जन हो रहा है, आने वाले समय में हिंदुओं का वजूद मिट जाएगा.
की जाएगी कार्रवाई
पूरे मामले को लेकर एसडीएम बीकापुर अनुराग प्रसाद ने कहा कि स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि धर्म परिवर्तन की मंशा से कुछ लोग बैठे हुए हैं. मामले की छानबीन की जा रही है, जो लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: