(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ayodhya Crime News: फ्लाइट से सफर और देश के कई हिस्सों में वारदात, महिलाओं के इस गैंग के बारे में जान हो जाएंगे हैरान
सामान को एक दूसरे तक पास करने की भनक किसी को भी नहीं लगती. पुलिस की पकड़ में आया गिरोह देश के अलग-अलग हिस्सों में चोरी को अंजाम देता है. दूसरे स्थान पर जाने के लिए प्लेन तक का सहारा लेता है.
Ayodhya News: अगर आप धार्मिक स्थलों, मेलों में परिवार समेत जाएं तो अपने सामानों का खास ध्यान रखें क्योंकि इन दिनों भारत के अलग-अलग हिस्सों में घूम घूम कर लोगों को शिकार बनानेवाला गिरोह सक्रिय है. ऐसे गिरोह की सदस्य अधिकतर महिलाएं हैं और एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए प्लेन का सहारा लेते हैं. अयोध्या के राम जन्मभूमि थाना क्षेत्र में ऐसे ही गिरोह का खुलासा हुआ है. गिरोह के 8 सदस्यों में 7 महिला हैं.
गिरोह के काम करने का तरीका बिल्कुल अनोखा है. सबसे पहले गिरोह के सदस्य अपना शिकार चिह्नित करते हैं. चिह्नित शिकार की गाड़ी में सामान होने पर सबसे पहले गिरोह की महिला सदस्य गाड़ी के पास जाकर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए माहौल पैदा करती हैं. उसके बाद गिरोह का पुरुष सदस्य शीशा काटकर गाड़ी के गेट से सामान निकाल लेता है और फरार हो जाता है. इसी तरह धार्मिक स्थलों या मेलों में महिला सदस्य बड़े आराम से महिला श्रद्धालुओं में शामिल हो जाती हैं और उनकी चेन, पर्स या कीमती सामान पार कर देती हैं. गिरोह में हमेशा कई महिलाएं शामिल होती हैं.
फ्लाइट पकड़कर पहुंची थीं चोरी करने
सामान को एक दूसरे तक पास करने की भनक किसी को भी नहीं लगती. पुलिस की पकड़ में आया गिरोह देश के अलग-अलग हिस्सों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है. और फिर दूसरे स्थान पर जाने के लिए प्लेन तक का सहारा लेता है. पश्चिम बंगाल निवासी गिरोह के अधिकतर सदस्य देश के होटलों या धर्मशाला में दर्शनार्थी या पर्यटक बनकर ठहरते हैं और महिलाओं की बड़ी संख्या होने के नाते कोई शक भी नहीं करता. 2 जून को पकड़े गए गिरोह के कुछ लोग बाकायदा चेन्नई से फ्लाइट लेकर अयोध्या पहुंचे थे.
चोर गैंग की 7 महिला समेत 8 गिरफ्तार
पकड़े गए लोगों में ललिता मुदलियार, शांता स्वामी, ईश्वरी मुदलियार, सारो माली, पार्वती दास, माना सरकार, खुशबू सभी सातों महिला हैं जबकि छोटू शाह एकमात्र पुरुष है. गिरोह के दो सदस्य अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. सभी आरोपी पश्चिम बंगाल के हुगली निवासी हैं. अब अयोध्या पुलिस चेन्नई और देश के अलग-अलग स्थानों की पुलिस से संपर्क कर रही है ताकि गिरोह के आपराधिक कारनामों की जानकारी जुटा सके. एसएसपी अयोध्या शैलेश पाण्डेय ने आरजीबी टीम की सराहना की है.
उनका कहना है कि पकड़े गए गिरोह के 8 सदस्यों में 7 महिला हैं. गिरोह आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए फ्लाइट का भी इस्तेमाल करता है. गैंग के 2 सदस्य चेन्नई से लखनऊ तक फ्लाइट से अयोध्या आए थे. आरोपियों से पूछताछ में अन्य नाम उजागर हुए हैं. पकड़े गए लोगों के पास से कैश, ज्वेलरी और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक पकड़े गए अपराधी काफी कुख्यात हैं.
Balrampur News: बलरामपुर में शादी वाले घर में पसरा मातम, खेलने गई तीन लड़कियों की डूबने से मौत