अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में पुलिस ने सेना का फर्जी कैप्टन बनकर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सेना की वर्दी, बेल्ट, स्टार, बैज, नेम प्लेट, मेडल, प्रशंसा चिन्ह, सीटी डोरी, शर्ट, टोपी, फ्लैप, तीन स्टार, गुदे हुए नेम प्लेट, 6 अदद आईकार्ड, टोपी, दो अदद मुहर, एक अदद मोबाइल और एक घड़ी बरामद की है. अब तक की जांच में फर्जी कैप्टन बनकर सेना भर्ती के नाम पर लोगों से धन वसूली करने की बात सामने आई है.
गलत निकली जानकारी
पुलिस की गिरफ्त में आया सेना के फर्जी कैप्टन की पहचान सोनू लाल के रूप में हुई है. सोनू लाल उन्नाव जिले के भौरावा क्षेत्र का रहने वाला है. इसकी गिरफ्तारी मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना के आधार पर कैंट थाना पुलिस ने की है. मिलिट्री इंटेलिजेंस के लोगों को जब इस पर शक हुआ और पूछताछ की गई तो ये अपनी रेजिमेंट और पोस्टिंग स्थल को लेकर जानकारी नहीं दे सका. इसने जो जानकारी दी वो भी गलत निकली इसके बाद मिलिट्री इंटेलिजेंस ने अयोध्या पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद कैंट थाना पुलिस ने फर्जी कैप्टन को गिरफ्तार कर लिया.
धन वसूली करता था फर्जी कैप्टन
सीओ सिटी अयोध्या निपुण अग्रवाल ने बताया कि फर्जी कैप्टन सोनू लाल सेना भर्ती स्थलों के आसपास भर्ती की तैयारी करने वाले युवकों को चिन्हित करता था. वर्दी पहनकर खुद को आर्मी का कैप्टन बताता था और धन वसूली करता था. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस उचित कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: