राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस ने भागलपुर से दबोचा
Ayodhya News: मोहम्मद मकसूद पर राम मंदिर को बम से उड़ाने और सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है. उसने यह धमकी 14 जून 2024 को दी थी. पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी.
Ram Mandir News: राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वााले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. अयोध्या पुलिस ने आरोपी को भागलपुर से गिरफ्तार किया है. युवक ने राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी सोशल मीडिया पर दी थी. फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए बम से उड़ाने का धमकी दिया था. धमकी देने के बाद थाना राम जन्म भूमि पुलिस को आरोपी की तलाश थी.
पकड़े गए आरोपी के पास से चार मोबाइल बरामद हुए हैं. खुफिया एजेंसियां पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है. बिहार के भागलपुर के खंजरपुर के मस्जिद गली से मोहम्मद मकसूद अंसारी पुत्र मरहूम हाजी जौहर अंसारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपी के मोबाइल के साथ संपर्क को भी खंगाल रही है. राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से ही प्रशासन अलर्ट मोड पर थी, और आज पुलिस ने आरोपी को बिहार के भागलपुर से गिरफ्तार कर लिया है.
राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
मोहम्मद मकसूद पर राम मंदिर को बम से उड़ाने और सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है. उसने यह धमकी 14 जून 2024 को दी थी, जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी और आज पुलिस ने आोरपी को तब दबोच लिया जब मकसूद अपनी बहन के ससुराल से घर आ रहा था. पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर ट्रेस कर भागलपुर से हुरहट्टा चोक से दबोच लिया.
आरोपी से पुलिस कर रही है पूछताछ
पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर और जानकारी जुटाने में लगी हुई है. उसका और किससे संपर्क है, इन सब बातों को लेकर उससे अच्छे से पूछताछ की जा रही है. पुलिस जानना चाहती है कि कहीं उसका संबंध किसी आतंकी संगठन से तो नहीं है. इसको लेकर उसके फोन को खंगाला जा रहा है, और वह हाल में जिससे भी संपर्क किया है, उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
आरोपी की मां हैं कैंसर की मरीज
राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर अयोध्या लेकर चली गई. इसके बाद आरोपी की मां का कहना है कि उनका बेटा अपराधी नहीं है, वह निर्दोष है और पुलिस उसको जबरदस्ती उठा कर ले गई है. तो वहीं आरोपी की मां कैंसर पीड़िता की मरीज हैं. उन्होंने बताया कि उनका बेटी ही उनका देखभाल करता है, लेकिन पुलिस उसे जबरदस्ती उठा कर ले गई है.
ये भी पढ़ें: 'न तो सीएम योगी और न पीएम मोदी जानते हैं', ज्ञानवापी मस्जिद वाले बयान पर बोले अजय राय