अयोध्या: राम नगरी अयोध्या में सेक्स रैकेट धड़ल्ले से संचालित हो रहा है. एक एनजीओ की सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस ने देवकाली क्षेत्र के सरस्वतीपुरम में छापा मारा. छापेमारी के दौरान एक मकान में 5 युवक और चार युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में मिले. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
आपत्तिजनक चीजें बरामद
छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक चीजें भी मिली हैं. 10 मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, 3 पर्स, 4460 रुपये नगद, तंबाकू, सिगरेट और 3 शक्ति वर्धक टेबलेट भी बरामद हुई हैं. सीओ सदर आरके चतुर्वेदी ने इस मामले पर कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया है.
पुलिस को मिल रही थी सूचना
दरअसल, काफी दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि शहर में कई जगहों पर सेक्स रैकेट सक्रिय हैं. फ्रीडम फर्म एनजीओ की सूचना पर डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार ने सीओ सदर रामकृष्ण चतुर्वेदी के नेतृत्व में एक टीम बनाई, जिसके बाद देवकाली क्षेत्र के सरस्वतीपुरम के एक मकान पर छापा मारा गया.
लगातार सामने आ रहे हैं मामले
छापेमारी के दौरान एक मकान में पांच युवक और 4 युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में मिले, इसमें मकान मालिक भी शामिल था. पुलिस ने सभी 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हाल ही में मौदहा क्षेत्र में भी पुलिस ने एक सेक्स रैकेट को पकड़ा था. लेकिन, तब मकान मालिक ने कहा था कि उसके यहां मेहमान आए हैं. जिसके बाद पुलिस ने छानबीन कर सभी को छोड़ दिया था. आए दिन किसी न किसी होटल से भी इस तरह की सूचना मिल रही हैं.
भेजा गया जेल
एडिशनल एसपी पलाश बंसल ने बताया कि एनजीओ की सूचना पर सीओ सदर रामकृष्ण चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस ने छापा मारा था. जिसमें युवक युवतियों समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इनके पास से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई हैं. इन सभी लोगों को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: