UP Police Confiscated Liquor Trolley: अयोध्या पुलिस ने बिहार जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. यह 178 पेटियों में 5280 बोतलों की शक्ल में है, जिसमें अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब है. इनको चंडीगढ़ से बिहार के मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था. पुलिस की नजर इन पर ना पड़े इसके लिए भी तस्करी का नायाब तरीका अपनाया गया, मगर 15 लाख की यह अवैध शराब पुलिस के हत्थे चढ़ गई और राजस्थान और हरियाणा के रहने वाले दो व्यक्ति पुलिस के पकड़ में आ गए. अब अयोध्या पुलिस इनके सप्लाई चेन में शामिल लोगों की जानकारी जुटाने में लगी है .


लखनऊ गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अयोध्या के रौनाही पुलिस थाना को सूचना मिली कि लाल रंग के ट्रैक्टर ट्रॉली पर लखनऊ की तरफ से अवैध शराब अयोध्या होकर गुजरने वाली है. लिहाजा रौनाही पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. उनकी नजर खासकर लखनऊ की तरफ से आने वाली ट्रैक्टर ट्रॉली पर थी.


टैंक से बरामद अंग्रेजी शराब की 178 पेटियां


वाहन चेकिंग के दौरान ही उनको लाल रंग की ट्रैक्टर ट्रॉली आती हुई दिखी. यह वही ट्रैक्टर ट्रॉली है इसको पुख्ता करने के लिए इसके नंबर की जब जांच हुई तो पता चला की ट्रैक्टर ट्रॉली की नंबर प्लेट पर लिखा नंबर तो मुरादाबाद के रहने वाले हरपाल सिंह की हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल का है. इसी के बाद पुलिस का शक पुख्ता हो गया ट्रैक्टर की ट्रॉली पर लदी बल्लियों को जब उतारा गया तो उसके नीचे बॉक्स नुमा टैंक दिखाई दिया जिसे बड़ी खूबसूरती से ट्रैक्टर ट्राली में जोड़ा गया था इसके भीतर अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 178 पेटियां मिली जिसमें कुल 5280 बोतले रखी थीं.


चंडीगढ़ से मुजफ्फरपुर जा रही थी शराब


शराब की इस खेप के साथ जो दो लोग पकड़े गए हैं उसमें एक नृपेंद्र राजस्थान के झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपुरा का रहने वाला है, जबकि दूसरा अजय हरियाणा के सोनीपत जिले के बरोदा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर खेरी का निवासी है. अब अयोध्या पुलिस इनके सप्लाई चेन के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है. पुलिस यह जानना चाहती है कि चंडीगढ़ से मुजफ्फरपुर बिहार पहुंचने तक के रास्ते में कौन-कौन लोग इनके सहयोगी हैं .


अतुल सोनकर (पुलिस अधीक्षक ग्रामीण) ने बताया कि थाना रौनाही पुलिस को कल सूचना मिली कि अगले दिन सवेरे ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर अवैध शराब लखनऊ की तरफ से आएगी इसको लेकर हमने वाहन चेकिंग प्रारंभ कराई चेकिंग के दौरान एक लाल रंग का ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ आता दिखा तो उसका नंबर चेक किया गया तो इसी नंबर पर मोटरसाइकिल रजिस्टर्ड पाई गई. इससे हमारा शक पुख्ता हुआ और ट्रैक्टर के पीछे ट्राली को चेक किया गया जिसमें बल्लियां लदी हुई थीं. जिसके नीचे बॉक्स नुमा टैंक बना रखा था.


सप्लाई चेन को मॉनिटर कर रही पुलिस


टैंक के अंदर अवैध शराब की 178 पेटियां थीं जिसमें कुल 5280 बोतले थीं. इनकी बाजार में कुल कीमत आज 15 लाख रुपए हैं. पुलिस टीम ने दो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया है. एक अभियुक्त झुंझुनू राजस्थान का रहने वाला है दूसरा सोनीपत हरियाणा का रहने वाला है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ से यह शराब लेकर चले थे और बिहार के मुजफ्फरपुर जा रहे थे. इनकी पूरी सप्लाई चेन को हम लोग मॉनिटर कर रहे हैं. जो जो लोग इसमें शामिल होंगे उनके खिलाफ कारवाई कराएंगे.


ये भी पढ़ें: Watch: सपा विधायकों के घर पुलिस का पहरा, कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया नजरबंद, चढ़ा सियासी पारा