UP News: 17 अप्रैल को अयोध्या (Ayodhya) कोतवाली के दर्शन नगर चौकी क्षेत्र के कुसमाहा (Kushmaha) गांव में 23 वर्षीय युवक रवि पांडे की निर्मम हत्या कर दी गयी थी. घटना के अगले दिन ही पुलिस (Police) ने मुख्य आरोपी को अयोध्या रेलवे स्टेशन (Ayodhya Railway Station) के पास से गिरफ्तार किया था. वहीं घटना में शामिल दादा और पोते को भी बुधवार को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.


क्या हुआ खुलासा
पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि घटना के दिन गांव के ही तीन अन्य युवकों के साथ रवि पांडे गांव में बैठकर कुछ खा पी रहे थे. जिसमें मौका पाकर आरोपी डब्बू सिंह ने मृतक का मोबाइल चोरी कर लिया था. जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ. विवाद के बाद असलेंद्र सिंह उर्फ डब्बू के परिवार के अनंत सिंह और उज्जवल सिंह ने रवि को जान से मारने की धमकी दी. मौके पर पहुंचे रवि के परिजन रवि को लेकर चले गए. कुछ देर बाद रवि अपने पिता की मोटरसाइकिल लेकर तकपूरा जा रहा था. रास्ते में ही असलेंद्र उर्फ डब्बू रवि पर चलती मोटरसाइकिल पर डंडे से सिर पर वार किया, जिससे रवि पांडे की मौके पर ही मौत हो गई.


दादा पर क्या लगा आरोप
इस हत्या के मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया था. वहीं हत्या में आरोपी अभी एक लोग पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. घटना में आरोपी असलेंद्र सिंह उर्फ डब्बू सिंह के बाबा को भी पुलिस ने सहयोगी की भूमिका निभाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. जबकि अनंत सिंह की उम्र 75 वर्ष है, पुलिस का दावा है कि अनंत सिंह ने भी घटना के दिन मृतक रवि पांडे को धमकी दी थी. पुलिसिया कार्रवाई का शिकार 75 वर्षीय वृद्ध अनंत सिंह भी हुए हैं. अनंत सिंह पर अपने पोते के साथ रवि पांडे की हत्या में उकसाने का आरोप लगाया गया है.


क्या बोली पुलिस
घटना का खुलासा करने वाले एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने कहा कि 17 अप्रैल की रात कोतवाली अयोध्या के कुशमाहा गांव में एक 23 वर्षीय युवक रवि पांडे की हत्या कर दी गयी थी. तीन लोगों को मृतक के परिजनों के द्वारा नामजद किया गया था. घटना के एक दिन के अंदर ही पुलिस ने असलेंद्र सिंह उर्फ डब्बू सिंह को गिरफ्तार किया था. असलेंद्र सिंह के साथ उनके दादा 75 वर्षीय अनंत सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. अभी उज्जवल सिंह फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. घटना के समय असलेंद्र सिंह उर्फ डब्बू रवि पांडे और एक अन्य व्यक्ति के साथ बैठ कर के बात कर रहे थे. इसी दरमियान असलेंद्र सिंह ने मौका पाकर रवि पांडे का मोबाइल चुरा लिया. जिसके बाद दोनों लोगों के बीच में वाद विवाद हुआ. थोड़ी देर बाद कहीं जाते वक्त एक भारी डंडे से असलेंद्र सिंह के द्वारा रवि पांडे पर प्रहार करके हत्या कर दी गई थी. 


ये भी पढ़ें-


UP News: गाजियाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सर्राफा व्यापारी की हत्या के मामले में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार


Ram Mandir: 70 साल से जिन मूर्तियों की हो रही है पूजा, राम मंदिर में नहीं की जाएगी उनकी प्राण प्रतिष्ठा