अयोध्या, एबीपी गंगा। अयोध्या पुलिस का अजब-गजब कारनामा सामने आया है। जिले की खंडासा पुलिस ने भैंस चोरी का खुलासा करने की जल्दबाजी में महज 18 माह के बच्चे के नाम भैंस चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया। जब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश देने पहुंची तो जिसने भी पुलिस के इस कारनामे को सुना उसके होश उड़ गए।


चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं। दरअसल, खंडासा थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ भैंस चोरी की घटनाएं हो रहीं थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया लेकिन भैंसों की बरामदगी नहीं कर सकी। इसी बीच पुलिस ने भैंस चोरी के मुकदमे में पिता-पुत्र और एक अज्ञात समेत तीन लोगों को नामजद किया जिसमें आरोपी पुत्र की उम्र महज 18 महीने है।


हैरत की बात तो तब हुई जब पुलिस पिता सहित 18 माह की बच्चे की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पहुंची। आनन-फानन में परिजनों ने एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई लेकिन फिर भी पुलिस का दबाव नहीं कम हुआ। मामले की जानकारी मीडिया तक पहुंची तो पुलिस के आला अधिकारी मौन साध गए। फिलहाल पुलिस इसे लिपिकीय त्रुटि बताकर पल्ला झाड़ने में जुटी है।


मामले में मुख्य आरोपी और 18 माह के बेटे अभय के पिता अनिल यादव का कहना है कि 10, 13 और 16 जनवरी को खांडसा पुलिस ने दल बल के साथ उसके घर पहुंचकर बच्चे के साथ तुरंत हाजिर होने के लिए दबाव बनाया। मामला खांडसा थाना क्षेत्र के कोटिया ग्राम पंचायत से जुड़ा हुआ है जहां 7 जनवरी को कथित रूप से भैंस खोलने का मुकदमा खांडसा पुलिस ने दर्ज किया था।