अयोध्या: उत्तर प्रदेश में अयोध्या पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. नाबालिग युवती को भगाने के आरोप में पकड़े गए एक युवक को पुलिस ने बिना तलाशी लिए गिरफ्तार कर थाने में बैठाया. नतीजा यह हुआ कि पकड़े गए युवक ने थाने में ही अपना गला रेत लिया. हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया और अब उसका इलाज चल रहा है.


थाने में आरोपी ने गला काटने की कोशिश की


यह पूरा मामला अयोध्या के कैंट थाने का है, जहां गैर समुदाय के युवक को नाबालिग किशोरी को भगाने के आरोप में कैंट पुलिस पकड़ कर लायी. जहां थाने में ही युवक ने अपना मोबाइल तोड़ कर मोबाइल के टुकड़े से गला रेत लिया युवक के गले से खून बहता देख पुलिस के हाथ पांव फूल गए और आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां युवक का इलाज चल रहा है. अब सवाल उठता है कि आखिर पुलिस हिरासत में लिए युवक से मोबाइल जमा क्यों नहीं कराया गया और युवक को मोबाइल फोड़ने और उसके शीशे से गला रेतने का मौका कैसे मिला आखिर थाने की पुलिस क्या कर रही थी?


युवक खतरे से बाहर


सीओ सिटी पलाश बंसल ने जानकारी देते हुये बताया कि, जनपद अयोध्या के थाना कैंट में एक मुकदमा लिखा गया था, जिसका मुकदमा अपराध संख्या 128/121 जो कि धारा 363, 66 का लिखा गया था. इसके तहत वादी ने बताया कि, उसकी पुत्री नाबालिग है और उसे बहला फुसलाकर ले गया था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए थाना कैंट की पुलिस ने लड़की को बरामद किया. लड़की के बयान के बाद प्रेम नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. थाने में युवक ने मोबाइल की स्क्रीन तोड़कर शीशे से गला काटने का प्रयास किया. इसके बाद पुलिस ने जिला अस्पताल में उसे भर्ती कराया. फिलहाल आरोपी युवक खतरे से बाहर है.


ये भी पढ़ें.


पीलीभीत: दो सगी बहनों को प्रेम जाल में फंसाकर बनाए संबंध, बड़ी बहन हुई गर्भवती तो...