UP News: रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में होने वाले छठे दीपोत्सव (6th Deepotasav) की तैयारियां जोरों पर है. इस दीपोत्सव को भव्य रूप देने के लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया है जिसको देखते हुए आज सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी (Avnish Kumar Avasthi) और प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम (Mukesh Kumar Meshram) अयोध्या पहुंचे. जहां उन्होंने सीएम के 28 सितम्बर अयोध्या दौरे और दीपोत्सव 2022 के कार्यो की समीक्षा श्रीराम कथा संग्रहालय में की.


कोविड के बाद भव्य दीपोत्सव का आयोजन


श्रीराम कथा संग्रहालय में आयोजित इस बैठक में मंलीय और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे. दीपोत्सव के संबंध में डीएम नितीश कुमार नेसंक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया. यहां 28 सितंबर को भारत रत्न लता मंगेशकर चौक नयाघाट का लोकार्पण किया जाएगा, जिसके निर्माण के कार्यो की जानकारी ली गई. बैठक के बाद अवनीश अवस्थी ने बताया कि इस बार का दीपोत्सव अनूठे तरीके से मनाया जाएगा, कोविड के बाद का ये दीपोत्सव भव्य होगा और पहले ज्यादा दीए जलाए जाएंगे.


UP Politics: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से अखिलेश यादव ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बातचीत


रामलीला में लेजर शो का होगा आयोजन


बैठक में बताया गया कि इस बार का कार्यक्रम भव्य होगा. प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया कि दीपोत्सव में रिकार्ड बनेगा, यहां कई देशों और प्रदेशों की रामलीला का आयोजन यहां किया जाएगा. इस अवसर पर लेजर शो का आयोजन होगा. इसके साथ ही कई बड़ी योजनाओं का लोकार्पण भी होगा. इस बैठक में कमिश्नर नवदीप रिणवा, पुलिस उप महानिरीक्षक अमरेंद प्रसाद सिंह,डीएम नितीश कुमार, एसएसपी प्रशांत वर्मा, नगर आयुक्त विशाल सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर मेला अधिकारी सलिल कुमार पटेल और इवेंट आयोजित करने वाली एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें -


Uttarakhand News: विधानसभा भर्ती घोटाले में बड़ा एक्शन, गड़बड़ी वाली 228 नियुक्तियां रद्द, सचिव मुकेश सिंघल सस्पेंड