Ayodhya News: अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के साथ-साथ अयोध्या का कायाकल्प करने के लिए लगातार योगी सरकार काम कर रही है. एक तरफ सड़कों का चौड़ीकरण हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ एयरपोर्ट की भी शुरुआत इसी महीने होने वाली है. इसके साथ ही पिछले चार सालों से बन रहे अयोध्या के रेलवे स्टेशन का नया स्वरूप भी बनकर के तैयार हो गया है. 31 दिसंबर तक अयोध्या के नए रेलवे स्टेशन का काम पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है.
रेलवे स्टेशन के फेज 1 का काम पूरा
इसमें पहले चरण में अयोध्या स्टेशन के विस्तार को लेकर रेलवे की तरफ से 240 करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है. स्टेशन को नया लुक दिया जा रहा है. इसमें खूबसूरत भवन, पार्किंग, कर्मचारियों के लिए आवास, रेलवे पुलिस के लिए कार्यालय, तीन नए प्लेटफार्मों का निर्माण, रोड निर्माण, ड्रेनेज संबंधी कार्य सहित अन्य काम हो रहे हैं. अयोध्या स्टेशन की बिल्डिंग की बात करें तो यह 10 हजार वर्गमीटर में फैला है.
अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैस
अयोध्या रेलवे स्टेशन का काम 31 दिसंबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा. नए भवन में फिनिशिंग का काम चल रहा है. यहां बुजुर्गों और महिलाओं की सुविधा के लिए लिफ्ट व एस्केलेटर, एसी वेटिंग रूम, वॉशरूम, पेयजल बूथ, फूड प्लाजा समेत अन्य सुविधाएं तैयार हो चुकी हैं. पूरे भवन को वातानुकूलित बनाया गया है. दिव्यांगों के लिए रैंप की व्यवस्था होगी. स्टेशन करीब तीन किलोमीटर लंबा होगा. रेलवे स्टेशन के नए भवन का काम लगभग पूरा हो गया है. स्टेशन पर 3 प्लेटफॉर्म बन रहे हैं.
यहां महिला, पुरुष एवं वीआईपी प्रतीक्षालय, फूड प्लाजा, कियोस्क, किताबों की दुकान, क्लॉक रूम, पर्यटक सूचना, यात्रा डेस्क, वाटर कूलर, दिव्यांगों के लिए अलग शौचालय, शिशु देखभाल कक्ष, यूएस रूम, बीमार कक्ष, लिफ्ट, 4 एस्केलेटर के अलावा बड़े कॉनकोर्स, वीआईपी लाउंज, प्रतीक्षा क्षेत्र, पर्यटक सूचना कार्यालय, रिटायरिंग रूम और लेडिज-जेंट्स डॉरमेट्री आदि सुविधाएं मिलेंगी. वहीं दूसरे चरण में शेष एयर कॉनकोर्स का कार्य प्रगति पर है. जिसकी लागत 480 करोड़ रुपए है.