Ayodhya News: अब इस नाम से जाना जाएगा अयोध्या का रेलवे स्टेशन, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
Ayodhya Railway Station News: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया है. पीएम मोदी नवनिर्मित स्टेशन का उद्घाटन करेंगे.
Ayodhya Railway Station Name Change: अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है. अयोध्या से बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने बुधवार (27 दिसंबर) को एक्स पर पोस्ट कर ये जानकारी दी. अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है. जिसमें पीएम मोदी मुख्य अतिथि होंगे. इससे पहले 30 दिसंबर को पीएम अयोध्या में नए एयरपोर्ट और नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी करेंगे.
लल्लू सिंह ने एक्स पर लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में नवनिर्मित भव्य अयोध्या रेलवे स्टेशन के अयोध्या जंक्शन का नाम, जनभावनाओं की अपेक्षा के अनुरूप, परिवर्तित कर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है. जिसके लिये अयोध्या के पूज्य साधु संतों, अयोध्यावासियों, श्रद्धालुओं की तरफ से पीएम मोदी, सीएम योगी, गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का सहृदय आभार व कृतज्ञता व्यक्त करता हूं.
पीएम मोदी 30 को आएंगे अयोध्या
प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले अयोध्या उल्लासमय हो चुकी है. उसके पहले 30 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए एयरपोर्ट और नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के साथ ही अयोध्या को हजारों करोड़ों की परियोजनाओं का उपहार देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत स्वागत को लेकर आसपास के जनपद के लोग भी अयोध्या आएंगे.
अयोध्या जंक्शन हुआ “अयोध्या धाम” जंक्शन
— Lallu Singh (@LalluSinghBJP) December 27, 2023
भारत के यशस्वी मा॰ प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में नवनिर्मित भव्य अयोध्या रेलवे स्टेशन के अयोध्या जंक्शन का नाम, जनभावनाओं की अपेक्षा के अनुरूप, परिवर्तित कर #अयोध्या_धाम_जंक्शन कर दिया गया है..
1/2.. pic.twitter.com/WHKpAb5wmO
जनसभा के साथ करेंगे रोड शो
पीएम मोदी इस दौरान जनसभा को संबोधित करने के साथ ही एक बड़ा रोड शो भी करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर शहर वासियों का कहना है कि पीएम की ओर से विकास योजनाओं का उपहार अयोध्या को मिलेगा. लिहाजा हम सभी मोदी-योगी के स्वागत को बेताब हैंय
ये भी पढ़ें-