Ram Mandir: अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंचते ही मिलेगी भव्य राम मंदिर की झलक, मिलेंगी ये अत्याधुनिक सुविधाएं
Ayodhya Railway Station: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की झलक यहां के रेलवे स्टेशन से ही देखने को मिलेगी, इस रेलवे स्टेशन को इसी तरह से निर्माण किया जा रहा है.
Ayodhya News: अयोध्या में रेलवे स्टेशन (Ayodhya Railway Station) का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है भगवान राम लला के मंदिर (Ram Mandir) में विराजमान होने से पहले अयोध्या (Ayodhya) के रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. भगवान राम लला 22 जनवरी 2024 में अपने भव्य मंदिर विराजमान होंगे. भगवान राम लाल के मंदिर में विराजमान होने के बाद माना जा रहा है कि जो श्रद्धालुओं की संख्या है वह दोगुनी हो जाएगी. जिसके कारण मंदिर में रामलला के विराजमान हो उससे पहले ही रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
अयोध्या रेलवे स्टेशन को राम मंदिर मॉडल के तर्ज पर बनाया जा रहा है यानी कि जिस प्रकार से रामलला के मंदिर की डिजाइन की गई है. ठीक उसी प्रकार अयोध्या रेलवे स्टेशन और अंतरराष्ट्रीय श्रीराम एयरपोर्ट को बनाया जा रहा है, क्योंकि जब रामलला के भक्त रेलवे स्टेशन यह एयरपोर्ट पहुंचे तो उनको राम मंदिर की झलक वहीं से दिखाई देगी. इसी प्रकार से ही अयोध्या में सभी निर्माण कार्य किया जा रहे हैं.
22 जनवरी को होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
22 जनवरी 2024 को अभिजीत मुहूर्त में भगवान राम लला अपने मंदिर में विराजमान हो जाएंगे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से भगवान राम लला को उनके भव्य मंदिर में विराजमान करेंगे. रामलला के मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के समय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई गणमान लोग मौजूद होंगे. इनके अलावा देश के तमाम वीवीआईपी मेहमानों को फ़िल्म, खेल, साहित्य और उद्योग जगत की बड़ी हस्तियों को भी न्योता भेजा गया है.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह बहुत बड़े स्तर पर किया जाएगा. इसके लिए देशभर के बड़े मंदिरों में लाइव प्रसारण होगा. एक हफ्ते तक राम मंदिर में पूजा समारोह होगा. घर-घर में मिठाइयां बांटी जाएंगी, पूरा देश राम भक्ति के रंग में दिखेगा. वहीं राम मंदिर का प्रथम तल भी लगभग बनकर तैयार हो गया है. गर्भगृह के फर्श की फ़िनिशिंग की जा रही है.