Raj Thackeray Ayodhya Visit: अयोध्या में 5 जून को मनसे प्रमुख राज ठाकरे का दौरा प्रस्तावित है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के संस्थापक राज ठाकरे के दौरे का विरोध अयोध्या के साधु संत और केसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह कर रहे हैं. उनका कहना है कि पहले उत्तर भारतीयों से राज ठाकरे माफी मांगें और उसके बाद वह अयोध्या आएं. बाबरी पक्ष के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी भी मनसे प्रमुख राज ठाकरे के अयोध्या दौरे का विरोध कर रहे हैं.


इकबाल अंसारी का भी मानना है कि उत्तर प्रदेश वासियों के साथ महाराष्ट्र में बीते दिन हुए दुर्व्यवहार और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था अब आज उत्तर प्रदेश के धर्म नगरी अयोध्या में मनसे प्रमुख अगर आना चाहते हैं तो पहले उन्हें माफी मांगनी पड़ेगी.


 राज ठाकरे के अयोध्या दौरे पर क्या कहते हैं इकबाल अंसारी


राज ठाकरे के आगमन को लेकर जहां सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मोर्चा खोल दिया है तो वहीं बृजभूषण सिंह के साथ खुलकर के इक़बाल अंसारी खड़े हैं. उनका कहना है कि केसरगंज सांसद हमारे बड़े भाई हैं और उनकी मांग एकदम जायज है हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. अयोध्या में राज ठाकरे को प्रवेश नहीं करने देंगे.


बताते चलें कि शिवसेना आदित्य ठाकरे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे का अयोध्या दौरान जून माह में प्रस्तावित है जहां अयोध्या में दोनों ही पार्टियों की तरफ से पोस्टर से सवाल जवाब किया जा रहा है.


केसरगंज के बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राज ठाकरे के विरोध में मोर्चा खोल दिया है वहीं अब बाबरी पक्ष के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने भी बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन की करते हुए राज ठाकरे को अयोध्या में प्रवेश न करने की चेतावनी दे डाली है.


एबीपी गंगा से खास बातचीत में इकबाल अंसारी ने कहा कि सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी विरोध कर रहे हैं और अयोध्या का संत समाज भी विरोध कर रहा है. अयोध्या धर्म की नगरी है. राजनीति की नगरी नहीं है.


इकबाल अंसारी ने कहा कि उत्तर भारतीयों के साथ जिस तरह से महाराष्ट्र में परेशानियां गुजरी हैं तो सब लोग उससे भयभीत थे. अयोध्या का संत समाज विरोध कर रहा है. सांसद विरोध कर रहे हैं तो हम भी विरोध कर रहे हैं. हम अयोध्या के संतों के साथ में हैं. सांसद बृजभूषण शरण सिंह के साथ में हैं. जब तक वह माफी नहीं मांग लेते तब तक उन्हें अयोध्या में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा तो वहीं इकबाल अंसारी ने कहा है कि उत्तर भारतीयों से माफी मांगें.


इसे भी पढ़ें:


Uttar Pradesh News:गाजियाबाद में DM ऑफिस के सामने की खुद को जिन्दा जलाने की कोशिश, पुलिस की मदद से बचाया


Kanpur News: सरकारी ड्यूटी के समय निजी प्रैक्टिस कर रहा था डॉक्टर, पूछने पर कहा- 'मैं कर सकता हूं चाहे तो डीएम से पूछ लो'