UP News: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Singh) ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे से अयोध्या (Ayodhya News) आने से पहले उत्तर भारतीयों से माफी मांगने को कहा है. राज ठाकरे (Raj Thackeray) 5 जून को अयोध्या का दौरा करने वाले हैं. सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि उन्हें पहले उत्तर भारतीयों से माफी मांगनी चाहिए, जिनके खिलाफ उन्होंने जहर उगला है और अब वे अयोध्या आ रहे हैं. अगर वह बिना माफी मांगे आए तो मैं उनकी यात्रा का विरोध करूंगा.

कैसरगंज से है सांसद
सिंह ने आरोप लगाया कि राज ठाकरे ने हमेशा उत्तर भारतीयों का विरोध किया है और यहां तक कि महाराष्ट्र में उन पर हमला भी किया है. बृजभूषण शरण सिंह उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से बीजेपी सांसद हैं.


UP News: अखिलेश यादव का दावा- चुनाव में सिर्फ 3.5 लाख वोटों से पीछे थी सपा, चुनाव आयोग पर लगाया ये आरोप

बृजभूषण शरण सिंह ने किया सिलसिलेवार ट्वीट
आपको बता दें कि सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गुरुवार को सिलसिलेवार तीन ट्वीट करते हुए राज ठाकरे पर जुबानी हमला किया और उत्तर भारतीयों को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए उनसे माफी की मांग की. उन्होंने ट्वीट किया, ''उत्तर भारतीयों को अपमानित करने वाले राज ठाकरे को अयोध्या की सीमा में घुसने नहीं दूंगा. अयोध्या आने से पहले सभी उत्तर भारतीयों से हाथ जोड़कर माफी मांगे राज ठाकरे.''








सीएम से की अपील
बृजभूषण शरण सिंह ने दूसरे ट्वीट में सीएम योगी आदित्यनाथ को भी ठाकरे से ना मिलने की अपील की. उन्होंने ट्वीट किया, ''जब तक राज ठाकरे सार्वजनिक रूप से उत्तर भारतीयों से माफ़ी नहीं मांग लेते मेरा आग्रह है तब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को राज ठाकरे से नहीं मिलना चाहिए।''








ठाकरे परिवार के भूमिका पर उठाए सवाल
सांसद ने राम मंदिर आंदोलन में ठाकरे परिवार की भूमिका पर ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने कहा, "राम मंदिर आन्दोलन से लेकर मंदिर निर्माण तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद और आमजन की ही भूमिका रही है. ठाकरे परिवार का इससे कोई लेना देना नहीं"





बीते दिनों मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने देश भर में हो रहे लाउडस्पीकर विवाद पर सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए निर्देशों की सराहना की थी. जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि राज ठाकरे से बीजेपी के साथ हाथ मिला सकते हैं.


यह भी पढ़ें-


UP Politics: क्या शिवपाल यादव के साथ हाथ मिलाएंगे? AIMIM के नेता ने किया ये बड़ा दावा