UP News: राम भक्तों को 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है. शुभ पल आने में कुछ दिनों की देरी है. अगले साल अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य मंदिर में रामलला विराजमान हो जाएंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोर शोर से चल रही है. उत्सव के लिए प्रभु राम की नगरी तैयार है. राम भक्तों को आराध्य का एक झलक पाने की आस पूरी होनेवाली है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले अयोध्या में सड़क किनारे बाजार सज गए हैं. दुकानों पर भगवान राम से जुड़े प्रतीकों की डिमांड है.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सज गया है बाजार
भक्तों के बीच राम मंदिर मॉडल का काफी क्रेज देखा जा रहा है. सड़क किनारे सजी दुकानों में अलग-अलग साइज और अलग-अलग दामों पर राम मंदिर के मॉडल मिल रहे हैं. राम भक्त श्रद्धापूर्वक अयोध्या की निशानियों को खरीद रहे हैं. अयोध्या आने के बाद राम भक्त आराध्य से जुड़ी निशानियां लेकर घर जा रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि हनुमान पताका की भी जमकर बिक्री हो रही है. राम मंदिर का मॉडल अलग-अलग साइज और अलग-अलग कीमतों में मिल रहा है.
राम से जुड़े प्रतीकों की जमकर खरीदारी कर रहे भक्त
निम्न आय वर्ग के लोग भी अयोध्या आने पर राम से जुड़ी निशानियों को खरीदकर साथ ले जा रहे हैं. उनका मानना है कि दोबारा अयोध्या आना मुश्किल है. घर पहुंचने पर मॉडल अयोध्या के राम मंदिर से जोड़े रखेगा. राम मंदिर के मॉडल को निहारने से दर्शन की अनुभूति प्राप्त होगी. भगवान राम से जुड़े प्रतीकों की बिक्री ने व्यापार को बढ़ावा दिया है. राम और हनुमान पताका की डिमांड बढ़ने से दुकानदारों का कारोबार अच्छा चल रहा है. दुकानदारों का कहना है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बड़ी संख्या में भक्तों का तांता लगेगा. इसलिए कारोबार में और चार चांद लगेगा.