Ayodhya News: रामनगरी में भव्य और दिव्य राममंदिर निर्माण के बीच दुनिया भर के हिंदू-मुस्लिम और ईसाई देशों के साथ-साथ पाकिस्तान व अफगानिस्तान के 156 देशों की पवित्र नदियों से निर्माणाधीन मंदिर का जलाभिषेक किया जाएगा. जलाभिषेक कार्यक्रम में शामिल होने अयोध्या पहुंचे आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार और दिल्ली स्टडी ग्रुप के चेयरमैन विजय जौली सहित सैकड़ों रामभक्तों का अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से जो भव्य स्वागत का सिलसिला शुरू हुआ वह अयोध्या धाम तक जारी रहा. इस बीच अयोध्यावासी हों यह फिर दिल्ली से अयोध्या पहुंचे रामभक्त सभी के जय श्री राम के जयघोष से सम्पूर्ण वातावरण राममय हो गया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2020 को को किया था राम मंदिर का भूमि पूजन
बता दें कि 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैदिक रीति रिवाज से राम मंदिर का भूमि पूजन किया. इसके बाद दिल्ली स्टडी ग्रुप की तरफ से 20 अगस्त 2020 से दुनिया भर के पवित्र नदियों से जल इकट्ठा करने का अभियान शुरू किया गया. जिसमें हिंदू, मुस्लिम और ईसाई देशों में पाकिस्तान व अफगानिस्तान को भी शामिल किया गया.
करीब 31 महीने बाद पाकिस्तान व अफगानिस्तान सहित 156 देशों की पवित्र नदियों का जल अयोध्या लाया गया है. दिल्ली स्टडी ग्रुप के चेयरमैन विजय जौली ने बताया कि विश्व में शांति विकास आपसी भाईचारा और प्यार कायम करने के साथ-साथ आज की युवा पीढ़ी को प्रभु श्रीराम के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित करने के संकल्प के साथ यह अभियान चलाया गया, जिसका समापन रामलला के निर्माणाधीन भव्य मंदिर का जलाभिषेक करने के साथ होगा.
संकल्प के लेने के 31 माह बाद मिली सफलता : विजय जौली
दुनिया के 155 देशों से जल लाने वाले विजय जौली ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2020 को जब राम मंदिर का शिलान्यास किया था तभी उन्होंने संकल्प लिया था कि प्रभु श्री राम के मंदिर का दुनिया भर के जल से अभिषेक कराएंगे. 20 अगस्त 2020 को इस संकल्प को लेकर उन्होंने अभियान की शुरुआत की और 31 महीने के बाद इसमें सफलता मिली.
इस कार्य को करने का उनका सबसे बड़ा उद्देश्य लोगों में आपसी भाईचारा बना रहे और प्रभु श्रीराम के आदर्शों का आज की युवा पीढ़ी अनुसरण करे इसके लिए प्रेरित करना है. इस कार्यक्रम में 41 देशों के प्रवासी भारतीय उपस्थित होंगे. रामलला के दर्शन के उपरांत विश्व के 155 देशों की नदी और समुद्र का जल प्रभु श्री राम के मंदिर में जलाभिषेक के बाद अर्पित किया जाएगा. अनेक राज्यों के नेता, शिक्षाविद, पूर्व आर्मी के प्रमुख, पत्रकार और धर्माचार्य भी कल के सुबह के आशीर्वचन कार्यक्रम में और जलाभिषेक कार्यक्रम में उपस्थित होंगे.
ये भी पढ़ें :- Chardham Yatra 2023: खुल गए गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट, चारधाम यात्रा का हुआ शुभारंभ, CM धामी ने की पूजा-अर्चना