UP News: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के कर्ताधर्ता महंत नृत्य गोपाल दास (Nritya Gopal Das) की रविवार को हालत गंभीर हो गई. जिसके बाद उन्होंने लखनऊ (Lucknow) के मेदांता (Medanta) अस्पताल में भर्ती कराया गया. 84 वर्षीय महंत नृत्य गोपाल मंदिर निर्माण के कर्ताधर्ता होने के साथ ही राम जन्म भूमि क्षेत्र ट्रस्ट (Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra) के अध्यक्ष भी हैं. 


क्या है समस्या?
महंत नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य को लेकर मेदांता अस्पताल के ओर से हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया. हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि महंत नृत्य गोपाल दास को मूत्र नली में संक्रमण और गुर्दे की गंभीर समस्या है. जिसके चलते उन्हें रविवार दोपहर करीब 12:30 मिनट पर अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल पहुंचने के बाद महंत नृत्य गोपाल दास का इलाज डॉक्टरों द्वारा तुरंत शुरू कर दिया गया. डॉक्टरों ने बुलेटिन में बताया कि महंत को क्रिटिकल केयर विभाग के चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है. 


UP: अब स्मार्ट सिटी की तर्ज पर बनेंगे स्मार्ट गांव, जालौन में CM योगी ने की 1100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत


पहले भी हुई थी समस्या
हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि उनकी हालत गंभीर और स्थिर बनी हुई है. बता दें कि महंत नृत्य गोपाल दास अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करा रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं. उन्हें नवंबर 2020 में भी सांस लेने में परेशानी थी. इसके बाद वे अक्टूबर 2021 में कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हो गए थे. कोविड से संक्रमित होने के बाद उन्हें इलाज के लिए मेदांता अस्पात में ही भर्ती कराया गया था. हालांकि उसके बाद से उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हुआ था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से फिर उनके स्वास्थ्य में गिरावट शुरू हुई थी.


ये भी पढ़ें-


UP News: 30 अप्रैल से पहले हर जिले में बंद होगा अवैध टैक्सी, ऑटो और बस स्टैंड, सरकार ने जारी किया आदेश