Ayodhya News: अस्थाई मंदिर में रामलला (Ramlala) की इस बार आखिरी होली है. इस बार की होली (Holi) को यादगार बनाने के लिए जश्न बहुत ही भव्य तरीके से मनाया जाएगा. रामलला को नए वस्त्र धारण कराए जाएंगे. उन्हें गुझिया, कचौड़ी, पूड़ी, फल, मिष्ठान के भोग लगाए जाएंगे. इस बार की होली को खास बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर है. 



होली पर भगवान रामलला के मंदिर को सजाया जाएगा और उन्हें विशेष भोग लगाए जाएंगे और फिर प्रसाद का वितरण श्रद्धालुओं को किया जाएगा. राम जन्मभूमि के  मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, 'होली बहुत ही भव्य-दिव्य होगी. अस्थाई मंदिर में यह अंतिम होली है इसलिए इस तरह मनाई जाएगी कि यादगार रहे. भगवान रामलला को नया वस्त्र पहनाए जाएंगे. कचौड़ी, गुझिया, पूड़ी, फल और मिष्ठान लड्डू के भोग लगाए जाएंगे. नया वस्त्र धारण कराया जाएगा और मंदिर को पूरी तरह सजाया जाएगा. यह सोचा जा रहा है कि ऐसी होली उत्सव मनाई जाए जिससे यादगार रहे कि अस्थाई मंदिर में भी किस प्रकार से रामलला की होली मनाई गई थी इस प्रकार से सारी व्यवस्थाएं जो है वह हो गई हैं.'


यादगार बनाने के लिए सत्येंद्र दास कर रहे यह तैयारी
सत्येंद्र दास ने कहा, 'इसका जो स्वरूप होगा वह एक प्रकार से बहुत ही आकर्षक होगा, भव्य रूप में दिखेगा क्योंकि जब भगवान रामलला स्थाई मंदिर में विराजमान होंगे तो यह याद रहेगा कि इसके बाद की जो होली होगी वह स्थाई मंदिर में होगी इसलिए बहुत ही भव्य रूप और बहुत ही अच्छे ढंग से सजाया जाएगा. भोग आदि की जो व्यवस्था होगी वह ठीक प्रकार से होगी और प्रसाद सबको बांटा जाएगा.' उल्लेखनीय है कि 2024 की शुरुआत में नए मंदिर में भगवान राम और माता सीता की प्रतिमा स्थापित कर दी जाएगी.


ये भी पढ़ें -


UP Politics: निषाद पार्टी ज्वाइन कर पलटे ओम प्रकाश राजभर का साथ छोड़ने वाले नेता, कहा- धोखे से कराया पेपर पर साइन