Ayodhya: सरयू नदी में कपल की पिटाई करने वालों पर FIR दर्ज, Video Viral होने के बाद एक्शन में पुलिस
अयोध्या (Ayodhya) में सरयू तट पर राम की पैड़ी (Ram Ki Paidi) के वायरल वीडियो के बाद अब पुलिस एक्शन में आई है, इस मामले में पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर लिया है.
UP News: अयोध्या (Ayodhya) में सरयू तट पर पर्यटकों की हर समय भीड़ लगी रहती हैं. राम की पैड़ी (Ram Ki Paidi) का नए सिरे से कायाकल्प होने के बाद यहां भीड़ और बढ़ गई है. अयोध्या आने वाले ज्यादातर श्रद्धालु और पर्यटक सरयू नदी में स्नान करने आते हैं. लेकिन यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा था. जिसमें एक दंपति सरयू में नहाते दिखाई दे रहा है. इसी दौरान पति ने पत्नी को किस किया. इसके बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस कपल के साथ मारपीट और अभद्रता की. अब इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है.
कितनों पर हुआ मुकदमा?
दरअसल, वायरल वीडियो में जिसमें एक नव दंपति राम की पैड़ी में लोगों के बीच नहाते दिखाई दे रहा है. इस दौरान दोनों ने जब एक-दूसरे को किस किया तो नव दंपति से कुछ लोगों ने मारपीट की. जिसको लेकर प्रशासन ने अब मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में 10 से 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ अयोध्या पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज किया है. अयोध्या पुलिस अब नव दंपति से संपर्क के लिए जुटी हुई है.
इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद काफी तूल पकड़ रहा था जिसपर पुलिस ने एक्शन लिया है. इसमें पत्नी के किस करने के बाद वहां नहा रहे युवकों का एक दल नव दंपति के पास आया और उन पर अश्लीलता का आरोप लगा पति की पिटाई शुरू कर दी. पहले तो पत्नी अपने पति को बचाने की कोशिश की, लेकिन युवकों की बढ़ती भीड़ देख महिला डर गई.
क्या बोली पुलिस?
इसके बाद देखते ही देखते वहां लोग जुटते चले गए और महिला के पति को पीटने लगे. इस मामले पर एसएसपी शैलेश पांडे ने कहा था कि यह वीडियो एक हफ्ते पुराना है. जबकि वीडियो वायरल होने के बाद एबीपी गंगा ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं आई है. पुलिस ये पता लगाने की कोशश कर रही है कि ये दंपत्ति कहां का रहने वाला है. साथ ही अगर उनकी कोई शिकायत है तो उसे दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-