Watch: राम की पैड़ी में पहले भी वायरल हो चुके हैं ये वीडियो, अब उठने लगे हैं तमाम सवाल
राम की पैड़ी (Ram ki Paidi) में लड़की का रील वायरल होने से पहले भी अयोध्या (Ayodhya) से कुछ सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुए हैं, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ था.
Ayodhya News: अयोध्या के राम की पैड़ी में फिल्मी गाने पर लड़की का रील वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पहले ये वीडियो सिमरन यादव नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया था. हनुमानगढ़ी से राम जन्मभूमि मार्ग जाने वाले भक्ति पथ के किनारे भी एक वीडियो शूट हुआ था. वीडियो में युवती श्री राम का भगवा झंडा लिए धार्मिक गीत गाते नजर आ रही है. हालांकि इससे पहले भी अयोध्या के कुछ वीडियो वायरल होते रहे हैं.
बीते साल जून में ही राम की पैड़ी में सरयू तट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसमें एक दंपति सरयू में नहाते दिखाई दे रहे थे. इसी दौरान पति ने पत्नी को किस किया. इसके बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस कपल के साथ मारपीट और अभद्रता की. इसमें पत्नी के किस करने के बाद वहां नहा रहे युवकों का एक दल नव दंपति के पास आया और उन पर अश्लीलता का आरोप लगा पति की पिटाई शुरू कर दी.
Akhilesh Yadav Birthday: अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सीएम योगी और मायावती ने दी बधाई, जानिए क्या कहा?
ये वीडियो भी हुआ था वायरल
इससे पहले बीते साल जुलाई में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स को पवित्र घाट 'राम की पैड़ी' पर सरयू नदी के अंदर बाइक चलाते दिख रहा था. सरजू नदी में बाइक चलाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. जिसकी जमकर आलोचना हुई और श्रद्धालुओं का कहना था कि कुछ लोगों ने धार्मिक स्थलों को भी मज़ाक ही समझ लिया है. हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई थी.
लेकिन अब लड़की डांस करते हुए वायरल हुए वीडियो ने फिर से हंगामा खड़ा कर दिया है. अब राम की पैड़ी पर आए दिन ऐसी होने वाली घटनाओं से संतों-महंतों में खासा आक्रोश है. उनका कहना है कि मंदिर निर्माण के बीच इस तरह की घटना राम की पैड़ी में होना अयोध्या के लिए शर्मनाक है. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन को उपयुक्त उपाय करने चाहिए.