Ayodhya News: अयोध्या (Ayodhya) में भगवान राम लला के मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति के साथ चल रहा है और भगवान राम लला अपने दिव्य भव्य मंदिर में जनवरी 2024 में विराजमान हो जाएंगे. भगवान राम लला के मंदिर को इस तरीके से बनाया जा रहा है कि राम नवमी के दिन भगवान राम लला के मस्तिष्क पर सूर्य की किरणें पड़े, जिसके लिए विशेषज्ञों की टीम बनाई गई है. इस टीम के जरिए ही भगवान राम लला की बालस्वरूप प्रतिमा बनाई जाएगी.
रामलला की प्रतिमा बनाने के लिए नेपाल की गंडकी नदी से शिला लाई गई है और उस शिला की विशेषज्ञ अभी टेस्टिंग कर रहे हैं कि उस शीला से रामलला की प्रतिमा बनाई जा सकती है या नहीं? जिसको लेकर ट्रस्ट को अभी तक कोई भी रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है वहीं हर साल राम नवमी के दिन राम जन्मभूमि मंदिर में विशेष आयोजन किए जाते हैं और इस बार भी 9 दिन का आयोजन रामलला के मंदिर में किया जाएगा. राम नवमी के दिन 16 साल से रामकोट की परिक्रमा की जाती है और इस वर्ष भी रामकोट की परिक्रमा की जाएगी और राम नवमी के दिन भगवान की पूजा उपासना की जाएगी.
राम नवमी की तैयारियां अभी से शुरू
इस बार ऐसी जगह पर राम नवमी का कार्यक्रम किया जाएगा, जहां पर श्रद्धालु आसानी से पहुंच सके. जैसे राम की पैड़ी, भजन संध्या स्थल, राम कथा पार्क, इसमें में से किसी एक स्थान पर राम नवमी का पर्व मनाया जाएगा. इस बार कयास लगाया जा रहा है कि लाखों की संख्या में राम भक्त राम नवमी के कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं जिसके लिए तैयारियां अभी से ही शुरू हो गई हैं क्योंकि अक्टूबर 2023 में राम मंदिर का प्रथम तल बनकर तैयार होगा. साथ ही 1 वर्ष का काम अभी बाकी है, जब भगवान राम लला अपने दिव्य भव्य मंदिर में विराजमान होंगे और अगले साल राम जन्मभूमि मंदिर में राम नवमी का पर्व मनाया जाएगा.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम नवमी का आयोजन केवल 9 दिन की पूजा उपासना तक ना रहे बल्कि समाज की भागीदारी इसमें बढ़े. समाज में युवकों की भागीदारी बढ़े खिलाड़ियों की भागीदारी बढ़े 16 साल से रामकोट की परिक्रमा होती हैं यह होगी लेकिन इसके साथ साथ भगवान के इस जन्म उत्सव का आनंद लेने के लिए खिलाड़ियों की भी हिस्सेदारी बढ़े.
शिल्पकार प्रमोद कामले ने कहा कि मैं अभी मॉडल लेकर आया हूं, आगे तय होगा कि कैसे और किस तरह से प्रतिमा बनाई जाएगी और कितनी प्रतिमा बनाई जाएगी क्योंकि यह प्रतिमा राम जन्मभूमि मंदिर के परिक्रमा पथ पर लगाई जाएंगे. ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने बताया कि भवन निर्माण समिति के चेयरमैन निपेंद्र मिश्र ने राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया है और सभी एलएनटी टीसी और साथ ही इंजीनियर मौजूद रहे. राम जन्म भूमि के सभी स्थानों का भौतिक निरीक्षण किया गया है.
यह भी पढ़ें:-
PM मोदी बोले- कभी लचर कानून व्यवस्था के लिए जाना जाता था यूपी, अब तेजी से कर रहा तरक्की