UP News: धर्म नगरी अयोध्या (Ayodhya) में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर (Shri Ram Janmabhoomi Temple) का निर्माण कार्य तेज गति से जारी है. खंभों पर देवी देवताओं की मूर्ति उकेरने का काम चल रहा है. उड़ीसा के प्रशिक्षित कलाकार खंभों पर मूर्ति उकेरने का काम कर रहे हैं. निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेने के लिए हर महीने श्रीराम मंदिर निर्माण समिति (Shri Ram Mandir Nirman Samiti) नियमित बैठक करती है. नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में दो दिवसीय बैठक के पहले दिन 2024 में होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और निर्माण प्रगति पर चर्चा हुई. मंदिर निर्माण समिति की बैठक में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra trust) के पदाधिकारी पक्ष रखते हैं. 


श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का काम तेजी से जारी


यही कारण है कि तय टाइमलाइन के अनुसार मंदिर निर्माण का कार्य लगातार चल रहा है. मौजूदा समय में साज सज्जा को छोड़कर भूतल का काम लगभग समाप्त होने के बाद मंदिर के प्रथम तल का कार्य शुरू शुरू हो गया है. भूतल को सजाने के लिए 165 खंभों का चयन किया गया है. खंभों पर देवी देवताओं की मूर्ति उकेरा जा रहा है. काम उड़ीसा के प्रशिक्षित मूर्ति कलाकार करें रहे हैं. गर्भगृह में विराजमान होने वाले रामलला की बाल स्वरूप तीन मूर्तियों का निर्माण भी हो रहा है.




खंभों पर उकेरी जा रही देवी देवताओं की मूर्ति


बाल मूर्तियों को बनाने का काम कर्नाटक और राजस्थान के मुख्य कलाकार कर रहे हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि प्रथम तल का काम अभी शुरू हुआ है. भूतल पर वर्तमान में फ्लोर बन रहा है. खंभों का चयन कर लिया गया है. 165 खंभों को चयनित करने के बाद मूर्तियां बनाने का काम चल रहा है. उड़ीसा के प्रशिक्षित मूर्ति कलाकार काम को अंजाम दे रहे हैं.




Sawan 2023: सावन के तीसरे सोमवार पर अयोध्या में प्रशासन ने शिव भक्तों पर हेलीकॉप्टर से बरसाए फूल, तस्वीरों में कैद अद्भुत नजारा