Ram Mandir Ayodhya: 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन को एक साल पूरा हो रहा है. ऐसे में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचेंगे. यहां वह राम जन्म भूमि के दर्शन पूजन करेंगे. रामलला के लिए मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष त्रिपाठी विशेष अवसर के लिए पीले रंग की खादी की स्पेशल पोशाक भेज रहे हैं जो राम जन्मभूमि विराजमान भगवान रामलला और उनके समस्त भाई व हनुमान जी धारण करेंगे.


आपको बताते चलें कि रामलला के मंदिर निर्माण के लिए गठित ट्रस्ट के द्वारा रामलला को अस्थाई मंदिर में शिफ्ट किया गया. इसके बाद से ही रामलला के मंदिर निर्माण के निमित्त परिसर में काम तेजी के साथ चल रहा है. लेकिन विशेष अवसरों पर रामलला की पोशाक भी डिजाइन कराई जा रही है. यह पोशाक मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष त्रिपाठी के द्वारा डिजाइन की गई है जो कल रामलला अपने संपूर्ण परिवार के साथ धारण करेंगे. कल गुरुवार का दिन है और रामलला गुरुवार को पीले रंग का वस्त्र धारण करते हैं. इसलिए मनीष त्रिपाठी के द्वारा पीले रंग का वस्त्र रामलला के लिए भेजा गया है.


राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को आधारशिला रखी गई थी


फैशन डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने बताया कि पिछले साल प्रधानमंत्री के द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को आधारशिला रखी गई थी जिसका 1 साल पूरा होने जा रहा है. इसको और भी ऐतिहासिक बनाने के लिहाज से मैं अपनी तरफ से रामलला को खादी की पीले रंग की पोशाक भेंट करूंगा. रामलला की जो भी प्रमुख पर्व और तिथियां पढ़ती हैं उन तिथियों पर वस्त्र भगवान राम लला के लिए अर्पित करता रहता हूं. 


मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 5 अगस्त के लिए रामलला के लिए विशेष वस्त्र तैयार किया गया है जिसको रामलला और उनके समस्त भाई व हनुमान जी धारण करेंगे. साथ ही मनीष त्रिपाठी ने कहा कि मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे यह मौका मिला.


यह भी पढ़ें-


डॉक्टर की हत्या के बाद योगी सरकार पर बरसीं प्रियंका गांधी, कहा- यूपी में सुरक्षा व्यवस्था का बुरा हाल


UP ने तोड़ा MP का रिकॉर्ड, एक दिन में लगी 27 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन, टीकाकरण 5 करोड़ के पार