Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में श्रीरामलला जन्मभूमि मंदिर में रिकॉर्डतोड़ श्रद्धालु पहुंचे हैं, जिसमें मंदिर आने वाले पर्यटकों की संख्या ने नया कीर्तिमान रच दिया है. रामलला के दर्शनों के लिए 30 घंटे में 25 लाख से ज्यादा दर्शनार्थी पहुंचे हैं. इतनी बड़ी संख्या में भक्तों के आने से अयोध्या में भारी जाम लग गया है. जिसकी वजह से सिर्फ मंदिर आने वाले लोग ही नहीं बल्कि स्थानीय लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 


महाकुंभ के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर के दर्शनों के लिए अयोध्या का रुख कर रहे हैं. जिसकी वजह से रामनगरी के सभी प्रमुख मार्गों पर भीषण जाम लग गया है. रामपथ पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए निकासी मार्ग को बदला गया, यही नहीं अयोध्या धाम आने वाले सभी चार पहिया और दोपहिया वाहनों की नगर में एंट्री पर भी रोक लगानी पड़ी. लोग घंटों जाम में फंसे रहे हैं. भीड़ का संभालने में प्रशासन के भी हाथ पैर फूल गए. 



अयोध्या: राम मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, 30 घंटे में पहुंचे 25 लाख श्रद्धालु, लगा भीषण जाम


अयोध्या धाम में पहुंचे रिकॉर्ड श्रद्धालु
गणतंत्र दिवस पर अवकाश होने की वजह से अयोध्या में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट गई थी. चारों से तरफ़ से आ रहे श्रद्धालुओं का पड़ाव राम मंदिर की ओर ही देखा गया. सोमवार को उससे भी ज्यादा संख्या में श्रद्धालु हनुमानगढ़ी और  रामलला के दर्शनों के लिए पहुंचे. जिसकी वजह से अयोध्या की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर पैदल जाने वाले लोगों की भीड़ हो गई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों को भी सड़क पर उतरना पड़ा. सड़कों पर भारी वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगा दी गई. 


दरअसल प्रयागराज में महाकुंभ आने वाले श्रद्धालु बड़ी संख्या में अन्य धार्मिक स्थलों का भी दौरा कर रहे हैं. इनमें से बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर की ओर रुख़ कर रहे हैं जिसकी वजह से यहां आने वाले भक्तों की संख्या में तेजी इजाफा हुआ है. महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद यात्री अयोध्या धाम की ओर रुख कर रहे हैं. 


Maha Kumbh 2025: इलाहाबाद हाईकोर्ट में अवकाश घोषित, मौनी अमावस्या पर भारी भीड़ के चलते फैसला